UP Election 2022: सातवें चरण में दागियों और युवाओं पर सबसे ज्यादा भरोसा, 75 महिलाओं को भी टिकट

UP Election 2022: यूपी में आखिरी चरण का मतदान 7 मार्च को होना है। उससे पहले इलेक्शन वॉच एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म ने विश्लेषण किया है। आईए जाने...

Published By :  Vidushi Mishra
Update:2022-03-03 17:46 IST

यूपी चुनाव (फोटो- न्यूजट्रैक) 

UP Election 2022: उत्तर प्रदेश में आखिरी चरण का मतदान 7 मार्च को होना है। उससे पहले इलेक्शन वॉच एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म ने सातवें चरण में चुनाव लड़ने वाले 613 में से 607 उम्मीदवारों के शपथ पत्रों का विश्लेषण किया है। जिसमें 54 विधानसभा क्षेत्र चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी शामिल हैं। जबकि 6 उम्मीदवारों का शपथ पत्र स्पष्ट नहीं होने के कारण उनका रिकॉर्ड नहीं मिला है। उम्मीदवारों द्वारा घोषित आपराधिक मामले 607 में से 170 (28 प्रतिशत) उम्मीदवारों ने अपने ऊपर आपराधिक मामले घोषित किये हैं, वहीं 131 पर गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं जो 22 प्रतिशत है।

पार्टियों द्वारा घोषित उम्मीदवारों पर आपराधिक मामले

समाजवादी पार्टी के 45 में से 26 (58 प्रतिशत)

बीजेपी के 47 में से 26 (44 प्रतिशत)

बसपा के 52 में से 20 (38 प्रतिशत)

कांग्रेस के 54 में से 20 (37 प्रतिशत)

अन्य 47 में से 8 (17 प्रतिशत)

गंभीर आपराधिक मामले

समाजवादी पार्टी के 45 में से 20 (44 फीसदी)

बीजेपी के 47 में से 19 (40 फीसदी)

बसपा के 52 में से 13 (25 प्रतिशत)

कांग्रेस के 54 में से 12 (22 प्रतिशत)

अन्य 47 में से 7 (15 प्रतिशत)

सातवें चरण में उम्मीदवारों द्वारा घोषित आपराधिक मामलों में पहले स्थान पर प्रगतिशील मानव समाज पार्टी से विजय मिश्रा हैं जो भदोही के ज्ञानपुर विधानसभा सीट से उम्मीदवार हैं। इनके ऊपर 24 मामले दर्ज हैं, जिनमें 50 गंभीर धराएं हैं, दूसरे स्थान पर गाजीपुर जिले के गाजीपुर विधान सभा सीट से बहुजन समाज पार्टी के राज कुमार सिंह गौतम हैं। इनके ऊपर 11 मामले जबकि 25 गंभीर धराओं में केस दर्ज हैं। तीसरे स्थान पर कांग्रेस के वाराणसी जिले की पिंडर विधानसभा क्षेत्र से अजय राय हैं। जिनके ऊपर 17 मामले दर्ज हैं जिनमें 18 गंभीर धाराएं हैं।

11 प्रत्याशियों पर महिलाओं के ऊपर अत्याचार का केस दर्ज

इसके साथ ही 11 उम्मीदवार ऐसे हैं, जिनमें महिलाओं के ऊपर अत्याचार से सम्बन्धि मामले घोषित किये हैं। इन 11 में से 2 उम्मीदवारों ने अपने ऊपर बलात्कार से सम्बन्धित मामला घोषित किया है। 7 उम्मीदवारों ने अपने ऊपर हत्या से सम्बन्धित मामले घोषित किये हैं। वही 25 उम्मीदवारों ने अपने ऊपर हत्या का प्रयास से सम्बन्धित मामले घोषित किये हैं।

54 सीटों में से 35 संवेदनशील, 217 करोड़पति उम्मीदवार

सातवें चरण में 10 जिलों की 54 विधानसभा सीटों में से 35 (65 प्रतिशत) संवेदनशील हैं। जहां 3 या उससे अधिक उम्मीदवारों ने अपने ऊपर आपराधिक मामले घोषित किये है। इसके साथ ही 607 में से 217 (36 प्रतिशत करोड़पति उम्मीदवार हैं। चुनाव में धनबल की भूमिका इस बात से स्पष्ट होती है कि सभी प्रमुख राजनीतिक दल धनी उम्मीदवारों को टिकट देते हैं।

करोड़पति उम्मीदवार दलवार की बात करें तो बीजेपी के 47 में से 40 (85 प्रतिशत), समाजवादी पार्टी के 45 में से 37 (82 फीसदी ) बसपा के 52 में से 41 (79 प्रतिशत) कांग्रेस के 54 में से 22 (41 फीसदी) और 47 में से 15 (32 फीसदी) आप पार्टी के उम्मीदवार करोड़पति हैं। जिनकी घोषित संपत्ति एक करोड़ से ज्यादा है।

सबसे ज्यादा धनवान गुड्डू जमाली

सबसे ज्यादा संपत्ति घोषित करने वाले तीन शीर्ष उम्मीदवारों में से पहले स्थान में एआईएमआईएम के आजमगढ़ के मुबारकपुर विधानसभा से उम्मीदवार गुड्डू जमाली हैं। जिन्होंने अपनी संपत्ति 195 करोड़ बतायी है।

दूसरे स्थान पर वाराणसी के पिंडर विधानसभा सीट से बहुजन समाज पार्टी के बाबूलाल हैं। जिनकी संपत्ति 44 करोड़ है, वहीं तीसरे स्थान पर बहुजन समाज पार्टी के आजमगढ़ की निज़ामाबाद विधानसभा सीट से पियूष कुमार सिंह हैं जिन्होंने अपनी संपत्ति 34 करोड़ बतायी है।

उम्मीदवारों की शैक्षिक योग्यता

सातवें चरण में 214 (35 फीसदी) उम्मीदवारों ने अपनी शैक्षिक योग्यता 5वीं और 12वीं के बीच घोषित की है। जबकि 346 (57 प्रतिशत) उम्मीदवारों ने अपनी शैक्षिक योग्यता स्नातक और इससे ज्यादा घोषित की हैं। 10 उम्मीदवारों ने अपनी शैक्षिक योग्यता डिप्लोमा धारक घोषित की हैं। वहीं 30 उम्मीदवारों ने अपनी शैक्षिक योग्यता साक्षर और 4 उम्मीदवारों ने अपनी शैक्षिक योग्यता असाक्षर घोषित की है। 3 उम्मीदवारों ने अपनी शैक्षिक योग्यता घोषित नहीं की है

7वें चरण में सबसे ज्यादा युवा उम्मीदवार

सातवें चरण में 224 (37 प्रतिशत) उम्मीदवारों ने अपनी आयु 25 से 40 वर्ष के बीच घोषित की हैं। जबकि 398 (49 फीसदी) उम्मीदवारों ने अपनी आयु 41 से 60 वर्ष के बीच घोषित की हैं। 83 उम्मीदवारों ने अपनी आयु 61 से 80 वर्ष के बीच घोषित की हैं। 2 उम्मीदवारों ने अपनी आयु 80 वर्ष से अधिक घोषित की है। इस चरण में 75 महिला उम्मीदवार चुनाव लड़ रही हैंI

Tags:    

Similar News