UP Election 2022: शाह के बयान पर जयंत चौधरी का पलटवार, मैं कोई चवन्नी नहीं जो पलट जाऊंगा
UP Election 2022: मुजफ्फरनगर के खतौली पहुंचे रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी ने अमित शाह के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि मैं कोई चवन्नी नहीं, जो पलट जाऊं। यह मान सम्मान की लड़ाई है।
UP Election 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव शुरू होने पर अब बस कुछ ही समय बचा है, ऐसे में सभी दल डोर टू डोर प्रचार तेज कर दिए हैं। इस बीच रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी ने जाट बहुल मुजफ्फरनगर के खतौली पहुंचे, जहां उन्होंने प्रेस कॉफ्रेंस करते हुए भाजपा पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि मैं कोई चवन्नी नहीं हूं जो पलट जाऊंगा। इसी के साथ ही उन्होंने इस बार यूपी में सपा-आरएलडी गठबंधन की सरकार बनने का दावा किया है।
दरअसल, बुधवार को पश्चिमी यूपी के जाट नेताओं के साथ गृहमंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता अमित शाह ने बैठक की थी और इस दौरान उन्होंने कहा था कि जयंत चौधरी (Jayant Chaudhary) ने एक गलत रास्ता चुना है। हम चाहते थे कि वह हमारे घर में आए लेकिन उन्होंने दूसरा घर चुन लिया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, शाह ने यह भी कहा था कि हम चौधरी चरणसिंह की इज्जत करते हैं और उनकी विरासत (जयंत चौधरी) के लिए हमने पहले भी दरवाजे खोल रखे थे और आगे भी उनसे बातचीत के लिए दरवाजे खुले रहेंगे।
अमित शाह के बयान पर जयंत का पलटवार
शाह के इस बयान पर पलटवार करते हुए जयंत चौधरी (Jayant Chaudhary) ने कहा कि उनके साथ जाने को लेकर किसी से कोई बातचीत नहीं हुई है। मैं कोई चवन्नी नहीं, जो पलट जाऊं। यह मान सम्मान की लड़ाई है। किसानों के स्वाभिमान की लड़ाई है। उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाया कि बीजेपी आज समाज को जाति और धर्म में बांटने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि किसानों को सावधान रहना होगा और बंटना नहीं है। भाजपा जुमले फेंकने का काम करेगी, लेकिन इन पर सावधानी रखनी है। समाज को जोड़कर चलें। बता दें कि शुक्रवार को रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी के साथ समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव भी एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करेंगे।
दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक परफॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।