बुलंदशहर में गरजे CM योगी, बोले- मुजफ्फरनगर के दंगों से सनी लाल टोपी से रहना अलर्ट, 10 मार्च के बाद लिया जाएगा हिसाब
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में विधानसभा चुनाव 2022 के लिए चुनाव प्रचार करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ में समाजवादी पार्टी पर करारा हमला किया है।
बुलंदशहर: यूपी के बुलंदशहर की सिकंदराबाद विधानसभा सीट (sikandrabad assembly seat) के कस्बा गुलावठी में पहुँचे उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने भाजपा प्रत्याशी लक्ष्मीराज सिंह (Laxmiraj Singh) के समर्थन में आयोजित सार्वजनिक सभा को संबोधित करने पहुंचे।
जहां उनका मंच पर भाजपा प्रत्याशी लक्ष्मी राज सिंह राज्यसभा सांसद सुरेंद्र सिंह नागर (Surendra Singh Nagar) सांसद डॉ महेश शर्मा (Mahesh Sharma) बुलंदशहर के जिला पंचायत अध्यक्ष डॉक्टर अंतुल तेवतिया (Antul Teotia) पूर्व मंत्री नरेंद्र भाटी (Narendra Bhati) भाजपा के पूर्व विधायक विमला सिंह सोलंकी (Vimla Singh Solanki) जिला अध्यक्ष अनिल सिसोदिया, रमेश चंद्र जैन आदि ने स्वागत किया।
कोरोना वैक्सीन लगवा तीसरी लहर को रोकने का काम किया गया- योगी
सिकंदराबाद विधानसभा क्षेत्र के कस्बा गुलावठी में भाजपा प्रत्याशी लक्ष्मी राज सिंह के समर्थन में आयोजित सार्वजनिक सभा को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने कहा कि पहली बार महामारी में चुनाव आयोजित हो रहा है और हम एक साथ जुड़े हुए है। हमें मोदी जी का धन्यवाद करना चाहिए।
मोदी ने महामारी के दौरान प्रतिबद्धता के साथ आमजन को रोजगार दिया। फ्री में कोरोना वैक्सीन (corona vaccine) दी है, आप लोगों ने कोविड की दोनों डोज़ लेकर देश को कोविड की तीसरी लहर के संभावित प्रकोप से बचाया है, डबल इंजन की सरकार ने अपना पूरा प्रयास किया, लोगो के जीवन की रक्षा की है, कुछ लोगो ने वेक्सीन को लेकर दुष्प्रचार किया, कहाँ मोदी योगी वैक्सीन है, लेकिन फिर भी जनता ने वैक्सीन ली, एक सच्चे कार्यकर्ता का यही भाव है। पहले बेटियां व व्यापारी सुरक्षित नहीं थे।
दो लड़को की जोड़ी को 2014 व 17 में जनता नकार चुकी है- योगी
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने कहा कि अब जो दो लड़कों की जोड़ी आई है ये पहले भी बन चुकी है। 2014 और 2017 में इस जोड़ी को जनता ने नकार दिया था और कह दिया था तुम इस लायक नहीं हो। 2013 में मुज्जफरनगर दंगे (muzaffarnagar riots) में 2 जाट युवक सचिन और गौरव की की हत्या हुई थी और लखनऊ वाला लड़का जाट को मारने वाले दंगाइयों को इनाम दे रहा था और दिल्ली वाला लड़का भी दंगाइयों का बचाव कर रहा था। इस बार भी माल पूराना सड़ा हुआ है, लेकिन लिफाफा नया है।
वो तमंचे बनवाते थे लूटने को, हम तोप बनवा रहे हैं पाकिस्तान पर गरजाने को-योगी
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कयामत के दिन तक इनका सपना साकार नही होगा। 10 मार्च के बाद इनकी गर्मी शांत करा देंगे। पिछली सरकार तमंचे की फैक्ट्री चलाती थी। हम अलीगढ़ में डिफेंस कॉरिडोर (Defense Corridor) बनवा रहे हैं जहां बनी तो पाकिस्तान (Pakistan) पर गोले दागेगी और बुलंदशहर के युवा को रोजगार मिलेगा
विकास का दूसरा नाम है भाजपा - योगी
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने कहा कि भाजपा की सरकार बुलंदशहर के बराबर में जेवर का अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट और ग्रेटर नोएडा में सिटी बनवा रही है जिसमे लाखों लोगों को रोजगार मिलेगा। जनपद बुलंदशहर के जवान सबसे ज्यादा सेना में है। बुलंदशहर के जवान डिफेंस कॉरिडोर में तोप बनाएंगे, और फिर यही तोप पाकिस्तान के बॉर्डर पर गरजेगी। बुलंदशहर से होकर इलाहाबाद के लिए प्रयागराज एक्सप्रेस वे बनवाया जा रहा है, 15 घंटे का सफर में 5 घंटे का रह जाएगा।
10 मार्च के बाद दंगाइयों के चौराहों पर फिर लगेंगे फोटो माफियाओं पर फिर चलेगा बुलडोजर- योगी
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने कहा कि 10 मार्च के बाद फिर भाजपा की सरकार आएगी और सब दंगाइयों को भरपाई देनी होगी। बुलडोजर नहीं रुकेगा। हम दोनों हुनर रखते है। हमारे पास विकास और बुलडोजर दोनों है। पहले की पार्टी के मुख्यमंत्री बंगले बनवाते थे। हमने गरीबो को 45 लाख मकान दिए, 15 करोड़ लोगो को फ्री में राशन दिया और 2 करोड़ परिवारों को शौचालय दिया।
ईत्र वाला मित्र कराता था यूरोप के टूर, नाम समाजवादी और काम परिवारवादी, सोच दंगावादी-योगी
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने कहा कि इससे पहले ये विकास का पैसा समाजवादी इत्र वाले मित्र के घर पैसा जाता था और इसी पैसे से समाजवादी यूरोप का टूर करते थे। नाम समाजवादी और काम परिवारवादी, सोच दंगावादी, वो जानते है कि बुलडोजर माफियाओं व दंगाइयों के घर तक पहुंच जाएगा इसलिए पिछले 5 सालों में दंगे नही हुए।
जीताने को सोशल मीडिया के माध्यम से करें प्रचार की योगी की अपील
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने कहा कि सिकंदराबाद से भाजपा के प्रत्याशी लक्ष्मीराज सिंह को आप जिताये, भाजपा के सांसद सुरेंद्र नगर, डॉ महेश शर्मा और पूर्व विधायक का आशीर्वाद लक्ष्मीराज के साथ है, भीड़ का उत्साह लाखो लोगो से ज्यादा है। आप सबसे भाजपा के लिए वोट मांगो। फेसबुक, व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम और ट्वीट पर भाजपा को वोट देने के लिए मेसेज करें।
लाल टोपी मतलब रेड अलर्ट - योगी
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने कहा कि लाल टोपी का मतलब रेड अलर्ट है। लाल टोपी वालों से सावधान रहना चाहिए। भाजपा सरकार किसान, बेटियों , रोजगार, मिलेगा और दंगाइयों के घर पर बुलडोजर भी चलेगा और मुजफ्फरनगर के दंगों के खून से सनी लाल टोपी से हिसाब लिया जाएगा।