Hapur News: यूनियन के पदाधिकारीयों ने किया चुनाव प्रचार, चुनाव चिन्ह झड़े पर मोहर लगाने की अपील
Hapur News: यूनियन की मान्यता दिलाने के लिए होने वाले चुनाव पर चर्चा जोर-शोर से चल रही हैं। महरौली, डासना, लाखन, पिलखुवा सहित आदि रेलवे स्टेशनो पर प्रचार-प्रसार किया।
Hapur news : यूनियन की मान्यता दिलाने के लिए होने वाले चुनाव पर चर्चा जोर-शोर से चल रही हैं। महरौली, डासना, लाखन, पिलखुवा सहित आदि रेलवे स्टेशनो पर प्रचार-प्रसार किया। नॉर्दर्न रेलवे यूनियन के अधिकारीयों नें रेल कर्मियों कों अपने पक्ष में वोट डालने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। कर्मचारी अपनी बेहतर यूनियन के चयन के लिए 4 से 6 दिसंबर तक वोट डालेंगे। वोटिंग के बाद 12 दिसंबर को सुबह से काउंटिंग होगी। देर शाम रिजल्ट आ जाएगा।
मंडल मंत्री नें चुनाव में वोट डालने की अपील
मुरादाबाद मंडल से आये मंडल मत्री राजेश चौबे, मंडल अध्यक्ष मनोज शर्मा, मंडल उपाध्यक्ष ए के सिंगल नें मिलकर कर्मचारियों की समस्या सुनी। वही नॉर्दर्न रेलवे मेंस यूनियन कों चुनाव चिन्ह झंडे के निशान पर मोहर लगाने के लिए आग्रह किया। मंडल मंत्री राजेश चौबे नें बताया कि नॉर्दर्न रेलवे मेंस यूनियन ही एक ऐसा संगठन है। जों कर्मचारियों की सौ साल से लड़ाई लड़ रहा है और कर्मचारियों के बीच रहकर उनके हितों की रक्षाकरता. है।और कर्मचारियों से नॉर्दर्न रेलवे मेंस यूनियन के चुनाव चिन्ह झंडे के निशान पर मोहर लगाकर विजय बनाने के सभी से अपील की है।
इस दौरान यह लोंग रहें मौजूद
शाखा सचिव ओम दत्त त्यागी, शाखा अध्यक्ष इरशाद खान, सहायक शाखा सचिव इंद्र मोहन सिंह,सहायक शाखा उपाध्यक्ष रविंद्र शर्मा, शाखा उपाध्यक्ष विकास शर्मा, शाखा उपाध्यक्ष सजय त्यागी, कोंऑपरेटिव बैंक के डायरेक्टर हरपाल मीणा, मिडिया प्रभारी अमरीश पाल, शाखा उपाध्यक्ष नीरज चौधरी, अमित त्यागी सहित अन्य रेलवे कर्मचारी मौजूद रहें।