यूपी में यहां पलटा अंग्रेजी शराब का ट्रक, मची लूट...आज सब इंग्लिश बोलेंगे

हरदोई के सुरसा थाना इलाके में लखनऊ-हरदोई मार्ग पर अंग्रेजी शराब से लदा एक ट्रक घुंमतू गाय को बचाने के चलते अनियंत्रित होकर मार्ग किनारे गहरी खांई में पलटा गया जिसमें ट्रक चालक व हेल्फर घायल हो गये।ट्रक के हेल्फर ने बताया की ट्रक में करीब एक करोड़ से अधिक की शराब लदी हुई थी।

Update:2019-07-09 13:53 IST

हरदोई: हरदोई के सुरसा थाना इलाके में लखनऊ-हरदोई मार्ग पर अंग्रेजी शराब से लदा एक ट्रक घुंमतू गाय को बचाने के चलते अनियंत्रित होकर मार्ग किनारे गहरी खांई में पलटा गया जिसमें ट्रक चालक व हेल्फर घायल हो गये।ट्रक के हेल्फर ने बताया की ट्रक में करीब एक करोड़ से अधिक की शराब लदी हुई थी।

ट्रक पलटने के कारण शराब के पेटियां खेतों में फैल गई। सूचना के बाद 100 नंबर पुलिस मौके पर पहुची और घायलों को जिला अस्पताल भेज दिया। इलाज कराकर जब हेल्फर मौके पर पहुंचा तो उसने बताया की करीब पचास पेटी शराब कम है जिसे क्षेत्रीय लोग ले गए।

ये भी देंखे:गुरु परम्पराओं से जुड़े त्यौहार केवल सिखों तक सीमित नहीं होने चाहिए- CM योगी

ट्रक चालक ने बताई पूरी बात

ट्रक चालक गजियाबाद के कलहईया गांव निवासी मुक्म्मील पुत्र अनवार ने बताया की वह मेरठ के एसपी ट्रांसपोर्ट से ट्रक पर अंग्रेजी शराब की 1244 पेटी लादकर लखनऊ जा रहे थे। इसी बीच जब उनका ट्रक लखनऊ मार्ग के अर्शफाबाद गांव की मोंड पर पहुंचा था की अचानक घुमतूं गाय ट्रक के सामने आ जाने से उसको ट्रक की टक्कर से बचाने के चलते ट्रक अनियंत्रित होकर मार्ग किनारे गहरी खाई में पलट गया।इस हादसे में वह गंम्भीर रूप से घायल हो गए और ट्रक का हेल्फर मेरठ निवासी शाबिर पुत्र बासिद आंशिक रूप से घायल हो गया।

ये भी देंखे:अमेठी के इस स्कूल में बच्चों की नहीं जानवरों की लगती है क्लास, देंखे तस्वीर

इसी बीच ट्रक में लदी शराब की पेटियां खेत में फैल गई। हेल्फर शाबिर का कहना है की उसको मना करने बावजूद भी मार्ग पर गस्त कर रही 100 नंबर पुलिस ने दोंनों को जिला अस्पताल भेज दिया। शाबिर ने बताया जब वह जिला अस्पताल से वापस आया तो ट्रक के पास फैली हुई करीब पचास शराब की पेंटियां लोगों द्धारा गायब की जा चुकीं थी। घटना की सूचना पर जिला आबकारी अधिकारी व थाना प्रभारी सुरसा मौके पर पहुचे घटना को लेकर ट्रक चालक व हेल्फर से पूंछतांछ की।

Tags:    

Similar News