गोरखपुर को AIIMS, तो प्रदेश के 5 जिलों को मिले नए MEDICAL COLLEGE

Update:2016-07-22 16:51 IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में जहां गोरखपुर को एम्स की बड़ी सौगात मिली है, वहीं नरेंद्र मोदी सरकार ने सूबे के पांच और जिलों को भी सेहत की बूटी दी है। केंद्र सरकार ने शाहजहांपुर, बस्ती, फैजाबाद, फिरोजाबाद और बहराइच में मेडिकल कालेज खोलने की घोषणा की है।

केंद्र ने खोली, यूपी के लिए झोली

-उत्तर प्रदेश के इन पांच जिलों में खुलने वाले मेडिकल कालेजों में हर मेडिकल कालेज का प्रोजेक्ट 189 करोड़ का होगा।

-पीएम नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में गोरखपुर आए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे पी नड्डा ने यह घोषणा की।

-जेपी नड्डा ने प्रधानमंत्री के मंच से कहा कि उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य को लेकर केंद्र सरकार बहुत गंभीर है।

-इलाहाबाद, गोरखपुर और बनारस मे जहां सुपर स्पेशलिटी ब्लाक बन रहे हैं, वहीं लखनऊ के पीजीआई में बन चुके सुपर स्पेशलिटी ब्लाक की इमारत का हैंडओवर होने ही वाला है।

ब्रेन ड्रेन नहीं ब्रेन गेन

-एम्स के साथ इन पांच जिलों में मेडिकल कालेज खुलने से जहां यूपी की सेहत सुधरेगी, वहीं प्रदेश के प्रतिभाशाली डाक्टरों का ब्रेन ड्रेन रुकेगा।

-इस पहले से अब यूपी को ब्रेन गेन होने की उम्मीद है। यानी अब देश के कई अच्छे डाक्टर इन मेडिकल कालेजों की तरफ रुख कर सकते हैं।

-गौरतलब है कि यूपी की अखिलेश सरकार ने भी स्वास्थ्य महकमे को लेकर काफी काम किए हैं ऐसे में अगर प्रदेश को केंद्र की संजीवनी मिल जाए तो सूबे की सेहत सुधरने का वरदान मिल सकता है।

Tags:    

Similar News