लखनऊः प्रदेश के आठ हजार ग्राम पंचायत सचिवों को जल्द लैपटाप उपलब्ध कराया जाएगा। मुख्य सचिव आलोक रंजन ने इस प्रक्रिया में तेजी लाने के निर्देश देते हुए कहा कि इन्हें जल्द लैपटाप उपलब्ध कराया जाए।
ग्राम प्रधानों को प्रशिक्षण देंगे ट्रेनर
-ग्राम प्रधान सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को सही ढंग से लागू करा सके।
-इसके लिए उन्हें प्रशिक्षण दिया जाएगा।
-चीफ सेक्रेटरी ने पंचायत के विकास के गुर सिखाने के लिए राज्य स्तर पर कार्यशाला का आयोजन करने को कहा है।
यह भी पढ़े...आलोक रंजन को मिले तीन माह के एक्सटेशन से कहीं खुशी कहीं गम
-ट्रेनर तैयार किये जायें, जो प्रशिक्षण प्राप्त कर चयनित ग्राम प्रधानों को बेहतर प्रशिक्षण दे सकें।
-प्रधानों को योजनाओं और शासनादेशों की जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी।
-इसके लिए पुस्तिका के रूप में इनका संकलन तैयार होगा और यह प्रधानों को दी जाएगी।
यह भी पढ़े...मुख्य सचिव के एक्सटेंशन से BJP MLA खुश, बताया- अच्छी छवि वाले अफसर
मुख्य सचिव शास्त्री भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष के सभागार में पंचायत सशक्तीकरण अभियान के तहत पंचायत स्टेट एक्जीक्यूटिव कमेटी की अध्यक्षता कर रहे थे।