यूपी: योग साधकों के साथ राज्यपाल राम नाईक ने किया योगाभ्यास

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर 21 जून को होने वाले योगाभ्यास कार्यक्रम के लिए आज राजभवन में पूर्वाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में योग साधकों ने भाग किया।;

Update:2019-06-19 19:22 IST

लखनऊः अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर 21 जून को होने वाले योगाभ्यास कार्यक्रम के लिए आज राजभवन में पूर्वाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में योग साधकों ने भाग किया। इस अवसर राज्यपाल राम नाईक ने योग पूर्वाभ्यास कार्यक्रम में पहुंचकर तैयारियों का निरीक्षण किया तथा स्वयं भी योग किया।

पांचवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आयुष विभाग, उत्तर प्रदेश शासन द्वारा राज्य स्तर पर योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन राजभवन में 21 जून को प्रातः 6. बजे से किया जा रहा है।

इस अवसर पर राज्यपाल राम नाईक, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित मंत्रिमण्डल के सदस्य, प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारिगण, विभिन्न संस्थाओं के योग साधको, विद्यालयी बच्चों, स्वयं सेवी संगठनों द्वारा सामूहिक योगाभ्यास किया जायेगा।

ये भी पढ़ें...योग दिवस के पहले राजभवन में होगा रिहर्सल

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रयासों से 11 दिसम्बर, 2014 को संयुक्त राष्ट्र संघ ने 21 जून को ‘अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस’ घोषित किया था। विश्व के लगभग 200 देशों में 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योगाभ्यास कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है।

योगाभ्यास कार्यक्रम प्रभारी डाॅ0 शिव शंकर त्रिपाठी ने बताया कि राजभवन लाॅन में होने वाले सामूहिक योगाभ्यास कार्यक्रम में वही योग साधक प्रतिभाग कर सकेंगे जिनको आयुष विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा आमंत्रण पत्र निर्गत किये गये हैं।

डाॅ0 त्रिपाठी ने बताया कि इस मुख्य योगाभ्यास कार्यक्रम के अतिरिक्त जनपद लखनऊ के विभिन्न पार्कों में सामूहिक योगाभ्यास कार्यक्रम भव्यता से आयोजित किये जा रहे हैं। उन्होंने यह भी जानकारी दी की आयुष विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा 15 जून से 30 जून तक की अवधि को योग पखवारे के रूप में मनाया जा रहा है जिसमें योगाभ्यास के साथ-साथ कार्यशाला, गोष्ठियाँ, भाषण प्रतियोगिताओं आदि का आयोजन किया जायेगा।

ये भी पढ़ें...जानिए कब और कहां होगा योग दिवस का मुख्य समारोह, PM मोदी करेंगे शिरकत

Tags:    

Similar News