टोल की चपत अब दो पहिया पर भी, अधिक जानकारी के लिए यहां पढ़ें
हल्के वाहनों से लेकर भारी वाहनों को एक्सप्रेस-वे पर चलने के लिए निर्धारित टैक्स की रकम अदा करना होगा।19 जनवरी की मध्य रात्रि से आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस- वे पर विभिन्न स्लैबों पर टोल टैक्स लगने लगेगा। अभी तक एक्सप्रेस-वे पर मुफ्त चलने वाले दो पहिया वाहनों की राह अब आसा
लखनऊ: हल्के वाहनों से लेकर भारी वाहनों को एक्सप्रेस-वे पर चलने के लिए निर्धारित टैक्स की रकम अदा करना होगा।19 जनवरी की मध्य रात्रि से आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस- वे पर विभिन्न स्लैबों पर टोल टैक्स लगने लगेगा। अभी तक एक्सप्रेस-वे पर मुफ्त चलने वाले दो पहिया वाहनों की राह अब आसान नहीं है। लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर मोटरसाइकिल से चलने के लिए भी टोल टैक्स देना होगा। अक्सर ऐसा होता है कि एक्सप्रेस-वे पर दो पहिया वाहनों को दौड़ने के लिए टोल टैक्स नहीं देना पड़ता है। परन्तु नई व्यवस्था के तहत एक्सप्रेस-वे पर टोल टैक्स देना अनिवार्य कर दिया गया है।
ऐसे में दो पहिया वाहनों को लखनऊ से आगरा का सफर करना है तो यह बेहतर होगा कि कानपुर रूट का प्रयोग करें और कहीं गलती से अगर आप दो पहिया लेकर चले गए तो 285 रुपये का टोल टैक्स देना होगा। इसके अलावा सुरक्षा की दृष्टि से भी तेज रफ्तार के लिए मशहूर एक्सप्रेस-वे पर दो पहिया वाहन चलाना ठीक नहीं है। क्योंकि बड़े वाहनों की रफ्तार अधिक होने के कारण मोटरसाइकिल से चलना सुरक्षित नहीं है।
ऐसे देने होंगे टोल टैक्स
-दो पहिया वाहन-285 रुपये
-कार, जीप, वैन या हल्के मोटर वाहन - 570 रुपये
-हल्के व्यावसायिक यान, हल्के माल यान या मिनी बस - 905 रुपये
-बस या ट्रक - 1815 रुपये
-भारी निर्माण कार्य मशीन, अर्थ मूविंग इक्विपमेंट्स और मल्टी एक्सल व्हीकल (तीन से छह एक्सल) - 2715 रुपये
-विशाल आकार यान (सात या अधिक एक्सल) - 3575 रुपये