पोषण पखवाड़े का आगाज: 31 मार्च तक होंगे कई कार्यक्रम, सभी DM को मिले निर्देश
केंद्र सरकार के निर्देश पर यूपी में पोषण पखवाड़ा का आयोजन हुआ है। 16 से 31 मार्च तक होने वाले इस पोषण पखवाड़े को लेकर सभी जिलों के जिलाधिकारियों और संबंधित विभाग को निर्देश दिए जा चुके हैं।;
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में 16 मार्च पोषण पखवाड़े का आगाज हो गया है। 31 मार्च तक चलने वाले इस पोषण पखवाड़े में कई कार्यक्रमों का संचालन होगा। इस बारे में राज्य पोषण मिशन के निदेशक कपिल सिंह ने प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों और मुख्य विकास अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिया है।
16 से 31 मार्च तक पोषण पखवाड़ा का आयोजन
दरअसल, केंद्र सरकार के निर्देश पर यूपी में पोषण पखवाड़ा का आयोजन हुआ है। 16 से 31 मार्च तक होने वाले इस पोषण पखवाड़े को लेकर सभी जिलों के जिलाधिकारियों और संबंधित विभाग को निर्देश दिए जा चुके हैं। इस दौरान कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाना है। जिसमें पोषण पंचायतों के आयोजन के साथ-साथ ग्राम स्तर पर जनजागरूकता के प्रयास होंगे। इन कार्यक्रमों में पांच अलग-अलग विभाग आपसी समन्वय के साथ प्रतिभाग करेंगे। आकांक्षी जनपदों के लिए विशेष कार्यक्रम का दिशा-निर्देश है।
ये भी पढ़ेँ- बच्चों को मिलेगी कोरोना से सुरक्षा, शुरू हुआ वैक्सीन का ट्रायल
बच्चों और महिलाओं की पोषण स्तर को सुधारना लक्ष्य
पोषण अभियान की शुरुआत प्रधानमंत्री ने बच्चों और महिलाओं की पोषण स्तर में सुधार के लक्ष्य के लिए किया है। पोषण अभियान के प्रभावी संचालन के लिए जन आंदोलन सामुदायिक प्रोत्साहन जरूरी है। हर साल बच्चों, किशोरियों और महिलाओं में पोषण के स्तर में सुधार के उद्देश्य से मार्च महीने में 'पोषण पखवाड़ा' मनाया जाता है।
16 माह से शुरू हुए पोषण पखवाड़ा में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। इसमें पोषण वाटिका को अधिक से अधिक स्थापित करने का विशेष प्रयास किया जाएगा। आंगनबाड़ी केंद्रों के साथ-साथ कई अन्य स्थलों पर पोषण वाटिका की स्थापना की जाएगी। सभी गतिविधियां कोविड-19 प्रोटोकॉल के पालन के साथ आयोजित करवायी जानी हैं।
पोषण पखवाड़े का फोकस
पहला, पोषण विषय पर जन संबोधन- इसके तहत जिलाधिकारियों और पंचायत के अध्यक्ष के नेतृत्व में प्रत्येक आंगनबाड़ी केंद्र पर पोषण युक्त पौधों का वितरण किया जाएगा। साथ ही ग्राम पंचायत स्तर पर पोषण संबंधी जागरूकता अभियान चलाया जाएगा।
ये भी पढ़ेँ- कोरोना वैक्सीनेशन रजिस्ट्रेशन के लिए लोगों को जागरूक करें: मुख्य सचिव
दूसरा, पोषण पंचायत- पोषण विषय पर पोषण पंचायत का आयोजन किया जाएगा, जिसमें पंचायती राज विभाग के सदस्यों के साथ-साथ आईसीडीएस और स्वास्थ्य विभाग के प्रथम पंक्ति के कार्यकर्ता हिस्सा लेंगे। इस पंचायत में कुपोषण के कारण और दुष्प्रभाव पोषण वाटिका और प्रबंधन के विषयों पर चर्चा की जाएगी।