हाथरस के दरिंदों को फांसी मांग, देश का गुस्सा उबाल पर
हाथरस की बेटी के साथ हुई दरिंदगी और मौत के बाद अब पूरा देश आक्रोश में है। प्रदर्शनों के साथ ही लोगों ने दरिंदों को जल्द से जल्द फांसी पर लटकाने की मांग की है।
लखनऊ: हाथरस की बेटी के साथ हुई दरिंदगी और मौत के बाद अब पूरा देश आक्रोश में है। प्रदर्शनों के साथ ही लोगों ने दरिंदों को जल्द से जल्द फांसी पर लटकाने की मांग की है। राजधानी लखनऊ में सफाईकर्मियों ने विरोध में प्रदर्शन किया है तो आजाद समाज पार्टी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद ने बहुजन समाज का आह्वान किया है कि वह सड़क पर उतरकर इंसाफ की मांग करे।
ये भी पढ़ें:मंगलवार, कल है आखिरी मौकाः हो सकता है बड़ा नुकसान, निपटा लें ये जरूरी काम
भीम आर्मी और आजाद समाज पार्टी के समर्थकों ने अस्पताल में डेरा डाल रखा है
हाथरस की बेटी मनीषा वाल्मीकि की मौत पर राजनीतिक दलों ने भी भाजपा सरकार को आड़े हाथ लिया है। विभिन्न सामाजिक संगठन और वर्गों ने दुष्कर्मियों पर कडी से कड़ी कार्रवाई के तहत फांसी की मांग की है। आजाद समाज पार्टी के प्रमुख चंद्रशेखर रावण ने दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल पहुंच कर गैंगरेप शिकार युवती के पिता से मुलाकात की। भीम आर्मी और आजाद समाज पार्टी के समर्थकों ने अस्पताल में डेरा डाल रखा है। कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव व उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा भी पहुंचने वाली हैं। इससे पहले कांग्रेस नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद ने अस्पताल में पहुंचकर पीड़ित परिवार से मुलाकात की और मदद का भरोसा दिलाया।
बिटिया को इंसाफ दिलाने के लिए कांग्रेस हर स्तर पर संघर्ष करेगी
उन्होंने कहा कि बिटिया को इंसाफ दिलाने के लिए कांग्रेस हर स्तर पर संघर्ष करेगी। कांग्रेस के विधानपरिषद सदस्य व दल नेता दीपक सिंह ने एक बयान जारी कर कहा है कि योगी सरकार में जिस तरह से बेटियों पर हमले हो रहे हैं उनके साथ बेरहमी की जा रही है इसके लिए सरकार और पुलिस दोनों जिम्मेदार है।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि हाथरस की गैंगरेप एवं दरिंदगी की शिकार एक बेबस दलित बेटी ने आखिरकार दम तोड दिया, नम आंखों से पुष्पांजलि। आज की असंवेदनशील सत्ता से अब कोई उम्मीद नहीं बची। सपा के एमएलसी उदयवीर सिंह ने योगी सरकार पर तीखा हमला किया है। उन्होंने कहा कि पीड़ित बिटिया की जुबान तो दरिंदों ने काट ली, रीढ़ की हड्डी तोड़ दी। पर सरकार की रीढ़ किसने तोड़ी है जो यह स्टैंड नहीं लेती।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जुबान और हाथ किसने बांधे हैं जो निर्लज्ज जता से अधिकारियों को संरक्षण दिए हैं। ना शर्म आती है, ना कलम चलती है। डकैत राज कर रहे हैं।
भीम आर्मी के कुश अंबेडकरवादी ने बताया कि मंगलवार की शाम पूरे देश में भीम आर्मी समर्थक प्रदर्शन करेंगे। दिल्ली की टीम इंडिया गेटपर कैंडिल मार्च करेगी। जब तक न्याय नहीं मिलेगा तब तक लडाई जारी रहेगी।
ये भी पढ़ें:पुरुषोत्तम शर्मा के साथ पकड़ी गई न्यूज एंकर पहुंची थाने, बोलीं- दांव पर हैं मेरी नौकरी
सोशल मीडिया पर लोगों का आक्रोश
हाथरस की मनीषा के साथ हुई दरिंदगी ने पूरे देश को झकझोर दिया है। सोशल मीडिया पर लोग जहां सरकार और पुलिस पर अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं वहीं बलात्कारियों को जल्द से जल्द फांसी देने की मांग कर रहे हैं। लोग इस बात से भी नाराज हैं कि 19 साल की लड़की की जीभ काटने के अलावा उसकी रीढ की हड्डी तोड़ दी गई। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, दिल्ली महिला आयोग अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने दरिंदों को जल्द से जल्द फांसी देने की मांग की है। कई लोगों ने कहा कि महीने भर के अंदर पीडिता को इंसाफ मिलना चाहिए।
अखिलेश तिवारी
दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।