Lucknow News: यूपी में फिर 8 IAS अफसरों का हुआ ट्रांसफर, देखें लिस्ट

Lucknow News: यूपी में कल देर सात आधा दर्जन से अधिक IAS अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। IAS श्रीहरी प्रताप शाही को अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी यूपीडा लखनऊ बनाया गया है।;

Update:2023-07-15 13:32 IST
UP IAS Transfer (Image- Social Media)

Lucknow News: उत्तर प्रदेश में बेहतर नौकरशाही बनाए रखने के लिए लगातार अधिकारियों के तबादले किये जा रहे हैं। आईएएस, आईपीएस समेत बड़े से छोटे अफसर को इधर से उधर किया जा रहा है। इसी क्रम में एक बार फिर शुक्रवार देर रात 8 आईएएस अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया है। IAS श्रीहरी प्रताप शाही को अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी यूपीडा लखनऊ बनाया गया है।

वहीं, IAS राकेश कुमार मिश्र विशेष सचिव आवास से प्रभारी MD जल निगम (नगरीय) बनाया गया है। IAS रवींद्र कुमार सचिव नगर विकास से MD जल निगम का अतिरिक्त प्रभार हटाया दिया गया है। उनके पास सचिव नगर विकास विभाग और राज्य मिशन निदेशक अमृत एवं अमृत 2.0 का प्रभार बना रहेगा।

आईएएस आनंद कुमार सिंह द्वितीय को प्रबंध निदेशक पीसीडीएफ लखनऊ बनाया गया है। पीसीडीएफ के प्रबंध निदेशक रहे कुणाल सिलकू को श्रम विभाग में विशेष सचिव बनाया गया। श्रम विभाग विशेष सचिव प्रेम प्रकाश सिंह राजस्व विभाग के विशेष सचिव बने है।

इसके साथ ही रीना सिंह को डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय का कुल सचिव नियुक्त किया गया है। जो स्टाफ ऑफिसर अध्यक्ष राजस्व परिषद उत्तर प्रदेश थी। इसके अलावा संदीप कौर को निदेशक महिला कल्याण की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

Tags:    

Similar News