UP इंवेस्‍टर्स समिट: सरकार पर आरोप 200 करोड़ बकाया, जारी किया 100 करोड़ खर्च का फरमान

यूपी में बड़े औद्योगिक निवेश का सपना संजोकर एक बड़े इंवेस्‍टर समिट के आयोजन में लगी योगी सरकार पर कर्जदार ठेकेदारों से करोडो का काम करवाने का आरोप लगा है।सरकार पर आरोप है कि नगर निगम के ठेकेदारों का करीब 200 करोड़ का पेमेंट अभी बकाया है, इसके चलते उन्‍हें कर्ज तक लेना पड़ रहा है। लेकिन आर्थिक‍ तंगी में डूबे इन्‍हीं ठेकेदारों पर सरकारी अमले ने इंवेस्‍टर समिट के लिए

Update:2018-01-20 19:19 IST
UP इंवेस्‍टर्स समिट: सरकार पर आरोप 200 करोड़ बकाया, जारी किया 100 करोड़ खर्च का फरमान

लखनऊ: यूपी में बड़े औद्योगिक निवेश का सपना संजोकर एक बड़े इंवेस्‍टर समिट के आयोजन में लगी योगी सरकार पर कर्जदार ठेकेदारों से करोडो का काम करवाने का आरोप लगा है।सरकार पर आरोप है कि नगर निगम के ठेकेदारों का करीब 200 करोड़ का पेमेंट अभी बकाया है, इसके चलते उन्‍हें कर्ज तक लेना पड़ रहा है। लेकिन आर्थिक‍ तंगी में डूबे इन्‍हीं ठेकेदारों पर सरकारी अमले ने इंवेस्‍टर समिट के लिए शहर को चमकाने के बाबत करोडो के खर्च का फरमान जारी कर दिया है।

8 सालों से नहीं मिला पेमेंट

आम आदमी पार्टी के नेता गौरव माहेश्‍वरी ने कहा कि लखनऊ नगर निगम वित्‍तीय संकट से जूझ रहा है। पिछले 8 सालों से यानि वर्ष 2009 से ठेकेदारों का पेमेंट नहीं किया गया है। लेकिन फिर भी इन्‍हीं ठेकेदारों के कंधे पर इंवेस्‍टर समिट का बोझ डाल दिया गया है। अब अगर ठेकेदार इस काम को नहीं करते हैं तो उन्‍हें अपने पिछले बकाया भुगतान पर संकट नजर आ रहा है। ऐसे में कई ठेकेदार बैंकों के चक्‍कर लगाकर लोन लेने की जुगत में हैं। ताकि वह सरकार के तानाशाही फरमान को पूरा कर सकें। कई ठेकेदार तो ऐसे भी हैं, जिन्‍होंने आर्थिक तंगी के चलते अपनी संपत्ति तक को गिरवी रख दिया है।

भुगतान की उठी मांग

आम आदमी पार्टी के नेता गौरव माहेश्‍वरी ने कहा कि लखनऊ नगर निगम के ठेकेदार अपने बकाया भुगतान की मांग को उठाना चाहते हैं, लेकिन उनकी आवाज दबा दी जा रही है। लेकिन वह सीएम योगी से उनके बकाया भुगतान की मांग उठाने जा रहे हैं। अगर उनका भुगतान नहीं हुआ तो उनके परिवार सड़क पर आ जाएंगे।

Tags:    

Similar News