UP इन्वेस्टर्स समिट: इस रोबोट से मंत्रीजी ने पूछा- क्या ये मेरे लिए वोट मांग सकता है?

Update: 2018-02-21 08:19 GMT
UP इन्वेस्टर्स समिट: इस रोबोट से मंत्रीजी ने पूछा- क्या ये मेरे लिए वोट मांग सकता है?

लखनऊ: यूपी इन्वेस्टर्स समिट का बुधवार (21 फरवरी) को भव्य आगाज हुआ। इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ सहित देश के कई उद्योगपतियों के संबोधन दिया। कर्यक्रम के आयोजन स्थल इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान इसका गवाह बना। लेकिन इस दौरान कई अन्य रोचक चीजें भी सामने आईं। इन्हीं में से एक था इंवेरो टेक द्वारा तैयार रोबोट।

Full View

इंवेरो टेक द्वारा तैयार इस रोबोट ने प्रदेश सरकार में मंत्री एसपी सिंह बघेल को गुलाब का फूल भेंट किया। मंत्री ने रोबोट से पूछा, 'क्या ये मेरे लिए वोट मांग सकता है?' इस रोबोट के एक्सीबिटर (प्रदर्शक) मिलिंद ने बताया, कि 'ये 100 फीसदी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बेस्ड इंसान जैसा है। ये इन्वेस्टर्स समिट में आने वाले सभी अतिथियों को गुलाबी का फूल दे रहा है।'

यह सुनकर मंत्री एसपी सिंह बघेल भी गुलाब का फूल लेने पहुंचे। बता दें कि यह रोबोट इंसानों के साथ बात करके उनका डाटा स्टोर कर सकता है।

Tags:    

Similar News