DG से लेकर SSP तक बदले जाएंगे, परफॉर्मेंस और प्रमोशन बनी वजह

यूपी में बड़े पैमाने पर आईपीएस अधिकारियों के तबादले की तैयारी है। तबादलों की जद में एडीजी / डीजी जोन वाराणसी, आईजी वाराणसी, आईजी मिर्ज़ापुर, आईजी आगरा, आईजी लखनऊ,

Update:2017-12-29 19:17 IST
DG से लेकर SSP तक बदले जाएंगे, परफॉर्मेंस और प्रमोशन बनी वजह

लखनऊ: यूपी में बड़े पैमाने पर आईपीएस अधिकारियों के तबादले की तैयारी है। तबादलों की जद में एडीजी / डीजी जोन वाराणसी, आईजी वाराणसी, आईजी मिर्ज़ापुर, आईजी आगरा, आईजी लखनऊ, आईजी मेरठ, आईजी गोरखपुर, आईजी स्थापना, आईजी क्राईम, आईजी क़ानून व्यवस्था, पुलिस महानिदेशक के सहायक (आईजी), डीआईजी गोरखपुर, डीआईजी मुरादाबाद, डीआईजी एसटीएफ, एसएसपी मुरादाबाद, एसएसपी नोएडा और एसएसपी बदायूं भी आएंगे। इस के अलावा खराब परफॉर्मेंस के चलते भी कई ज़िलों के पुलिस मुखिया के अलावा डीआईजी, आईजी और एडीजी ज़ोन बदल दिए जाएंगे। परफॉर्मेंस और प्रमोशन के चलते होने वाले इन तबादलों की वजह से साईड पोस्टिंग पाए अफसरों की बांछें खिल गई हैं।

सब बदल डाला

डीजी, एडीजी, आईजी, डीआईजी और पुलिस कप्तान आईपीएस अफसरों के बड़े पैमाने पर हुए प्रमोशन के बाद यूपी में थोक के भाव आईपीएस अफसरों के तबादले की तैयारी है। एडीजी / डीजी ज़ोन विश्वजीत महापात्रा, आईजी मिर्ज़ापुर प्रेम प्रकाश, डीआईजी गोरखपुर नीलाब्जा चौधरी, डीआईजी एसटीएफ लक्ष्मी सिंह, एसएसपी नोएडा लव कुमार, एसएसपी मुरादाबाद डा प्रीतिन्दर सिंह और एसएसपी बदायूं चन्द्रप्रकाश के प्रमोशन के बाद नए अफसरों की तैनाती होने जा रही है। आईजी स्थापना एसबी शिरोडकर, आईजी क़ानून व्यवस्था हरिराम शर्मा, आईजी क्राइम सुनील कुमार गुप्ता और पुलिस महानिदेशक के सहायक (आईजी) संजय सिंघल को भी प्रमोट कर एडीजी बना दिया गया है।

डीजी मुख्यालय से एक साथ चार आईजी को प्रमोशन दिए जाने के अलावा आईजी प्रशासन का पद पहले से खाली चल रहा है। अब आईजी स्थापना और आईजी प्रशासन जैसे महत्वपूर्ण पद की ज़िम्मेदारी आईजी वाराणसी दीपक रतन, आईजी आगरा राजा श्रीवास्तव, आईजी मेरठ राम कुमार को ज़िम्मेदारी सौंपी जा सकती है।

खराब परफॉर्मेंस पर हटेंगे कई अफसर

प्रमोशन के बाद एक तरफ जहाँ एडीजी / डीजी जोन वाराणसी, आईजी रेंज मिर्ज़ापुर, डीआईजी रेंज गोरखपुर के पद पर नए अफसरों की तलाश है, तो वहीं आईजी रेंज वाराणसी दीपक रतन, आईजी रेंज मेरठ राम कुमार, आईजी ज़ोन गोरखपुर मोहित अग्रवाल, आईजी रेंज आगरा राजा श्रीवास्तव, डीआईजी रेंज मुरादाबाद ओंकार सिंह, एसएसपी मेरठ मज़िल सैनी, एसएसपी बरेली जोगेन्दर कुमार की परफॉर्मेंस से उच्च स्तर पर नाराज़गी है। जिस की वजह से इन अफसरों को हटाये जाने की तैयारी है।

तबादलों में इन अफसरों को मिल सकती है तरजीह

यूपी में बड़े पैमाने पर हुए प्रमोशन के बाद एडीजी डा भीम राव अम्बेडकर पुलिस अकेडमी राजीव कृष्णा, एडीजी पुलिस आवास निगम प्रेम चंद्र मीणा, एडीजी क्राईम चन्द्रप्रकाश को ज़ोन में भेजा जा सकता है। जबकि जोन में तैनात एडीजी ज़ोन लखनऊ अभय कुमार प्रसाद, एडीजी ज़ोन बरेली बृज राज मीणा और एडीजी ज़ोन कानपुर अविनाश चंद्रा को एक ज़ोन से दूसरे जोन में भेजा जा सकता है। तबादलों के चलते आईजी रेलवे विनोद कुमार सिंह, आईजी वीमेन पावर लाइन नवनीत सिकेरा, आईजी टेलीकॉम सुजीत पाण्डेय, केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से वापस लौटे आईजी वेटिंग डी के ठाकुर और आईजी लोक शिकायत विजय सिंह मीणा को भी महत्वपूर्ण ज़िम्मेदारी सौंपी जा सकती है।

लखनऊ, कानपुर के आईजी रेंज भी बदले जाने के आसार

एक तरफ जहां प्रमोशन के बाद आईजी रेंज वाराणसी दीपक रतन और आईजी रेंज आगरा राजा श्रीवास्तव को खराब परफॉर्मेंस के चलते हटाया जा रहा है, तो वहीँ आईजी रेंज मिर्ज़ापुर प्रेम प्रकाश के प्रमोशन के बाद वहां नए अफसर को तैनात किया जाएगा। इन के आलावा आईजी रेंज लखनऊ, कानपुर और मेरठ को आपस में बदले जाने की संभावना है। आईजी लखनऊ की ज़िम्मेदारी आईजी रेलवे बिनोद कुमार सिंह को सौंपे जाने की तैयारी है।

Tags:    

Similar News