UP Budget Session updates: यूपी विधानमंडल के बजट सत्र का आज दूसरा दिन है। कल यानी पहले दिन सदन की शुरुआत जोरदार हंगामे के साथ हुई थी। हंगामा इतना ज्यादा था कि राज्यपाल आनंदी बेन पटेल अपना पूरा अभिभाषण भी नहीं पढ़ पाई थीं। उन्हें बीच में ही अपना अभिभाषण छोड़कर जाना पड़ा था। जिसके बाद कार्यवाही शुरू होते हुए आज सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया था। आज यानी 19 फरवरी को बजट सत्र का दूसरा दिन है। आज भी सदन में हंगामे के पूरे आसार दिखाई दे रहे हैं। बता दें कि यह बजट सत्र पांच मार्च तक चलेगा। कल यानी 20 फरवरी को सरकार यूपी का बजट सदन में पेश करेगी।