UP MLC Election 2022: मेरठ में भाजपा और सपा-रालोद गठबन्धन के प्रत्‍याशियों ने दर्ज कराया नामांकन

UP MLC Election 2022 Meerut News: एमएलसी चुनाव के लिए मेरठ-गाजियाबाद क्षेत्र के लिए भाजपा के उम्मीदवार धर्मेंद्र भारद्वाज, सपा-रालोद गठबन्धन के उम्मीदवार सुनील रोहटा के अलावा निर्दलीय और अन्य दलों के उम्‍मीदवारों ने भी पर्चें जमा कराए।

Report :  Sushil Kumar
Published By :  Deepak Kumar
Update:2022-03-21 19:19 IST

भाजपा और सपा-रालोद गठबन्धन प्रत्‍याशियों ने दर्ज कराया नामांकन। 

UP MLC Election 2022 Meerut News: एमएलसी चुनाव (UP MLC Election 2022) के नामांकन के अंतिम दिन सोमवार को बड़ी संख्‍या में प्रत्‍याशियों ने अपने-अपने नामांकन दाखिल किए। विधान परिषद के स्थानीय निकाय प्राधिकारी मेरठ-गाजियाबाद क्षेत्र (Meerut-Ghaziabad Zone) के लिए भाजपा के उम्मीदवार धर्मेंद्र भारद्वाज, सपा-रालोद गठबन्धन के उम्मीदवार सुनील रोहटा के अलावा निर्दलीय और अन्य दलों के उम्‍मीदवारों ने भी पर्चें जमा कराए। ये चुनाव भी भाजपा और गठबंधन के बीच ही होने की ज्यादा संभावना है।

नामांकन के समय ये रहे उपस्थित

भाजपा के धर्मेंद्र भारद्वाज (BJP candidate Dharmendra Bhardwaj) के नामांकन के समय मेरठ-हापुड़ सांसद राजेंद्र अग्रवाल, विधायक अमित अग्रवाल, विधायक सोमेंद्र तोमर, विधायक दिनेश खटीक सहित कई भाजपा नेता शामिल रहें। वहीं रालोद-सपा गठबन्धन उम्मीदवार के नामांकन के समय सिवालखास विधायक गुलाम मोहम्मद,पूर्वन विधायक योगेश वर्मा,सपा जिलाध्यक्ष राजपाल सिंह प्रमुख रुप से मौजूद रहे।

मेरठ-गाजियाबाद क्षेत्र के लिए नामांकन प्रक्रिया का आज अंतिम दिन

बता दें कि विधान परिषद के स्थानीय निकाय प्राधिकारी मेरठ-गाजियाबाद क्षेत्र (Meerut-Ghaziabad Zone) के चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया का आज अंतिम दिन था। अभी तक 43 लोगों ने नामांकन फार्म लिए थे और केवल एक निर्दलीय प्रत्याशी ने जमा कराया। सभी प्रमुख राजनीतिक दलों के साथ आज बड़ी संख्या में प्रत्याशी अपने नामांकन फार्म जमा कराने कलक्ट्रेट पहुंचे थे। इस मौके पर व्यवस्था बनाने के लिए नामांकन स्थल पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात था। मेरठ-गाजियाबाद स्थानीय निकाय चुनाव के लिए नामांकन की अंतिम तिथि पहले 19 मार्च थी। इस दिन अवकाश होने के कारण नामांकन की तारीख बढ़ाकर 21 मार्च की गई थी।

नामांकन पत्रों की जांच 22 मार्च: उप जिला निर्वाचन अधिकारी

मेरठ के अपर जिलाधिकारी प्रशासन/ उप जिला निर्वाचन अधिकारी सत्य प्रकाश (Deputy District Election Officer Satya Prakash) ने बताया कि नामांकन पत्रों की जांच 22 मार्च और नाम वापसी की अंतिम तारीख 24 मार्च की गई है। मतदान 9 अप्रैल सुबह 8 बजे से चार बजे तक होगा। मतगणना 12 अप्रैल को होगी। चुनाव में चार जिलों के 4241 प्रतिनिधि मतदान करेंगे। सांसद, विधायक, बीडीसी सदस्य, जिला पंचायत सदस्य और नगर निगम के पार्षद वोट करेंगे।

देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News