UP MLC Election 2022: अम्बेडकरनगर-फैजाबाद निर्वाचन क्षेत्र में भाजपा-सपा में कड़ी टक्कर
UP MLC Election 2022: अम्बेडकरनगर-फैजाबाद स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र के विधान परिषद चुनाव में भाजपा और समाजवादी पार्टी में कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है।;
UP MLC Election 2022: अम्बेडकरनगर-फैजाबाद स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र के विधान परिषद चुनाव में भाजपा और समाजवादी पार्टी में कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है। सपा ने इस सीट से अपने निवर्तमान एमएलसी हीरालाल यादव पर फिर से दांव लगाया है। तो वहीं भाजपा ने हरिओम पांडे को मैदान में उतारा है।
सपा प्रत्याशी हीरालाल यादव ने जहाँ सोमवार को अपना नामांकन किया तो वहीँ भाजपा प्रत्याशी पूर्व सांसद हरिओम पांडे अपना नामांकन मंगलवार को किया। आज उनका नामांकन जुलूस गोसाईगंज से निकला। अयोध्या जिला मजिस्ट्रेट कक्ष में पहुंचकर उन्होंने अपना नामांकन किया।
हरिओम पांडे 2014 में सांसद चुने गए थे। वहीं 2019 में सीटिंग सांसद रहते हुए भी उनका लोकसभा चुनाव में टिकट काट दिया गया था। अम्बेडकर नगर जनपद मे हुए 2022 चुनाव मे भाजपा को विधानसभा के चुनाव में करारी हार मिली है। वहीं अब हरिओम पांडे को विधान परिषद सदस्य पद के लिए प्रत्याशी घोषित कर भाजपा ने अयोध्या के साथ अंबेडकर नगर जिले के सियासी समीकरण को साधने का प्रयास किया है।
देखने वाली बात यह है कि जिस तरीके से विधानसभा चुनाव में अम्बेडकरनगर जनपद मे भाजपा के धुरंधरों को हार का सामना करना पडा तो वहीँ इस बार के विधान परिषद चुनाव में हरिओम पांडे मैदान में है और सियासी समीकरण को साधने का प्रयास कर रहे हैं।
जिले में एमएलसी चुनाव के मतदान के लिए 9 स्थान बनाए गए हैं। अकबरपुर के मतदाता 234 का बूथ संख्या 14, कटेहरी में मतदाता 207 बूथ संख्या 13, भीटी में मतदाता 183 बूथ संख्या 15, जलालपुर में मतदाता 289 बूथ संख्या 17, भियाव में मतदाता 191 बूथ संख्या 17, बसखारी में 187 बूथ संख्या 18, टांडा में 298 बूथ संख्या 19, रामनगर में 220 बूथ संख्या 20, जहांगीरगंज में 174 बूथ संख्या 21, पर अपने मत का प्रयोग करेंगे।
नामांकन हुआ दाखिल
उत्तर प्रदेश विधान परिषद द्विवार्षिक निर्वाचन-2022 के तहत 15-फैजाबाद स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र के अन्तर्गत नामांकन प्रक्रिया के अंतिम दिन जिला निर्वाचन अधिकारी नितीश कुमार के समक्ष भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी हरिओम पांडेय व निर्दलीय प्रत्याशी नरेन्द्र देव एवं हरिओम ने अपना-अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।
इस मौके पर 15-फैजाबाद स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त की गयी प्रेक्षक श्रीमती अनामिका सिंह, सहायक रिर्टनिंग आफिसर/अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित सिंह व सहायक निर्वाचन अधिकारी के अतिरिक्त भाजपा प्रत्याशी के साथ जनपद अयोध्या के सांसद लल्लू सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष अयोध्या श्रीमती रोली सिंह व अम्बेडकरनगर साधू वर्मा, अयोध्या विधायक वेद प्रकाश गुप्ता, बीकापुर विधायक डा0 अमित सिंह चैहान, रूदौली विधायक रामचन्द्र यादव सहित जनपद अयोध्या जिलाध्यक्ष संजीव सिंह व महानगर अध्यक्ष अभिषेक मिश्रा, अम्बेडकरनगर जिलाध्यक्ष एवं अन्य जनप्रतिनिधि गण उपस्थित रहे।
जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कुमार ने बताया कि उत्तर प्रदेश विधान परिषद द्विवार्षिक निर्वाचन 2022 के लिए जारी कार्यक्रम के अनुसार 15-फैजाबाद स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र में नामांकन प्रक्रिया आज 3 बजे समाप्त हो गयी है। अब तक कुल 05 प्रत्याशियों द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किये गये है। मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय और राजनैतिक दलों में समाजवादी पार्टी प्रत्याशी हीरालाल यादव एवं भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी हरिओम पांडेय तथा निर्दलीय प्रत्याशी अनूप पांडेय, नरेंद्र देव और हरि ओम के नामांकन पत्र जमा किये गये है।
उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार दिनांक 23 मार्चदिन बुधवार को नामांकन पत्रों की जांच एवं नाम वापसी के लिए अंतिम दिनांक 25 मार्च शुक्रवार निर्धारित है।