Lucknow News: 62 आईटीआई को टीसीएस के सहयोग से मिलेगी आधुनिक तकनीकी

Lucknow News: राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल ने बताया कि प्रदेश के 62 आईटीआई को टाटा टेक्नोलॉजी लिमिटेड के सहयोग से आधुनिक तकनीकी उपकरणों और प्रशिक्षण सुविधाओं से सुसज्जित किया जाएगा।;

Report :  Virat Sharma
Update:2025-01-22 20:40 IST

Lucknow News: Photo Credit-Social Media

Lucknow News: महाकुंभ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में आयोजित मंत्रीपरिषद की बैठक में प्रदेश के विकास को नई दिशा देने वाले कई महत्वपूर्ण और ऐतिहासिक निर्णय लिए गए। बैठक में व्यावसायिक शिक्षा, कौशल विकास और इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने के लिए कई प्रस्तावों को मंजूरी दी गई। प्रदेश के व्यावसायिक शिक्षा, कौशल विकास और उद्यमशीलता मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने इन निर्णयों को प्रदेश के विकास की आधारशिला बताया।

तकनीकी क्रांति की ओर कदम

राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल ने बताया कि प्रदेश के 62 राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआई) को टाटा टेक्नोलॉजी लिमिटेड के सहयोग से आधुनिक तकनीकी उपकरणों और प्रशिक्षण सुविधाओं से सुसज्जित किया जाएगा। इसके अतिरिक्त, पांच सेंटर फॉर इनोवेशन, इंवेंशन, इन्क्यूबेशन एंड ट्रेनिंग स्थापित किए जाएंगे, जो युवाओं को इनोवेशन और आधुनिक तकनीकी कौशल से जोड़ने का कार्य करेंगे। वहीं बैठक में गंगा एक्सप्रेसवे के विस्तार का प्रस्ताव भी स्वीकृत किया गया। यह एक्सप्रेसवे अब प्रयागराज से मिर्जापुर, भदोही, वाराणसी, चंदौली होते हुए गाजीपुर तक बढ़ाया जाएगा और इसे पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से जोड़ा जाएगा।

कपिल देव अग्रवाल ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस परियोजना में मुजफ्फरनगर को भी जोड़ने की मौखिक स्वीकृति दी है और इसके लिए सर्वे भी किया जाएगा। इस निर्णय से प्रदेश के पश्चिमी और पूर्वी हिस्सों के बीच संपर्क सुदृढ़ होगा और आर्थिक विकास को गति मिलेगी।

प्रदेश के युवाओं को रोजगार के बेहतर अवसर

प्रदेश के व्यावसायिक शिक्षा, कौशल विकास और उद्यमशीलता मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने बताया कि टाटा टेक्नोलॉजी लिमिटेड के माध्यम से प्रदेश में कुल 150 आईटीआई का उन्नयन किया जा रहा है। यह पहल युवाओं को वैश्विक मानकों के अनुरूप कौशल प्रशिक्षण उपलब्ध कराएगी, जिससे रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे और औद्योगिक विकास को बल मिलेगा। मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा यह निर्णय प्रदेश में व्यावसायिक शिक्षा और अधोसंरचना विकास के क्षेत्र में नए युग की शुरुआत करेगा। इससे न केवल प्रदेश के युवाओं को रोजगार के बेहतर अवसर मिलेंगे। बल्कि उद्योग और निवेश के लिए उत्तर प्रदेश एक प्रमुख केंद्र बनकर उभरेगा। 

Tags:    

Similar News