Jaunpur News: जौनपुर में 22 केन्द्रों पर होगा मतदान, ब्लॉकों के लिए पोलिंग पार्टियां रवाना
Jaunpur News: विधान परिषद सदस्य चुनाव को लेकर प्रशासन ने पूरी तैयारियां करते हुए आज शुक्रवार को ब्लॉकों के 22 केंद्रों के लिए पोलिंग पार्टियां कलेक्ट्रट प्रेक्षागृह से रवाना कर दी गई है।
Jaunpur News: विधान परिषद सदस्य (MLC Election) चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के लिए सभी तैयारियां प्रशासन ने पूरी करते हुए आज शुक्रवार को ब्लॉकों के 22 केंद्रों के लिए पोलिंग पार्टियां कलेक्ट्रट प्रेक्षागृह से रवाना कर दी गई है। 9 अप्रैल 22 को सुबह 08 बजे से सायंकाल 04 तक कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साथ मतदान की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।
कोई अधिकारी लापरवाही करता है, तो होगी FIR दर्ज
इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष कुमार वर्मा (District Election Officer Manish Kumar Verma) ने निर्वाचन में लगे सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं पीठासीन अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए निर्देशित किया कि निष्पक्षता से कार्य करते हुए निर्वाचन कार्य को संपन्न कराएं। उन्होंने कहा कि यदि कोई पीठासीन अधिकारी लापरवाही करता है तो उसके विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि बूथो पर पर्याप्त पुलिस की व्यवस्था की गई है। कोई भी व्यक्ति आपत्तिजनक वस्तु लेकर बूथ में प्रवेश न करने पाए। सबकी अच्छे से तलाशी ली जाए। मतदान के दिन मुख्य राजस्व अधिकारी रजनीश राय, उप जिला निर्वाचन अधिकारी रामप्रकाश, सेक्टर मजिस्ट्रेट/स्टैटिक मजिस्ट्रेट क्षेत्र भ्रमणशील रहेंगे।
बैठक में ये लोग होंगे उपस्थित
बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी रामप्रकाश, मुख्य राजस्व अधिकारी रजनीश राय, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी राम दरस यादव सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।