UP Nagar Nikay Chunav 2023: नगर निकाय चुनावः सपा ने प्रत्याशियों के जीत के लिए बनाई रणनीति

UP Nagar Nikay Chunav 2023: बैठक में लखनऊ नगर निगम महापौर की प्रत्याशी वंदना मिश्रा एवं सभी पार्षदों के चुनाव व्यवस्थित तरीके से संचालित हो, एवं समाजवादी पार्टी द्वारा घोषित सभी लखनऊ नगर निगम के प्रत्याशियों को चुनाव में भारी बहुमत से जीत मिले इस पर विचार -विमर्श किया गया।

Update: 2023-04-19 20:46 GMT
नगर निकाय चुनाव से पहले बैठक करते समाजवादी पार्टी के पदाधिकारी(Pic: Newstrack)

Lucknow News: राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के दिशा निर्देश पर नगर कार्यालय समाजवादी पार्टी लखनऊ में पार्टी के राष्ट्रीय सचिव पूर्व कैबिनेट मंत्री अरविंद कुमार सिंह गोप की अध्यक्षता में बुधवार को बैठक हुई। बैठक में लखनऊ नगर निगम महापौर की प्रत्याशी वंदना मिश्रा एवं सभी पार्षदों के चुनाव व्यवस्थित तरीके से संचालित हो, एवं समाजवादी पार्टी द्वारा घोषित सभी लखनऊ नगर निगम के प्रत्याशियों को चुनाव में भारी बहुमत से जीत मिले इस पर विचार -विमर्श किया गया। सभी वरिष्ठ नेताओं ने नगर निगम चुनाव को सुसज्जित तरीके से संचालन के अपने अपने विचार रखें, बैठक में चुनाव संचालन को लेकर सभी पदाधिकारियों ने चुनाव को कैसे संचालित करना है इस पर अपनी अपनी रणनीति बताई। बैठक में शामिल सभी सदस्यों ने पार्टी द्वारा घोषित महापौर एवं पार्षदों को भारी मतों से चुनाव में जीत मिले इस पर गंभीरता से अपने अपने क्षेत्र में काम करने के लिए व्यापक रणनीति तैयार करने की बात कही।

बैठक में लखनऊ के सभी पूर्व मंत्री, विधायक, पूर्व विधायक एवं पार्टी के नगर पदाधिकारी, मधु गुप्ता, पूर्व मंत्री अभिषेक मिश्रा, विधायक अरमान खान, पूर्व विधायक राजेंद्र यादव, पूर्व विधायक गोमती यादव, विधानसभा की प्रत्याशी रही पूजा शुक्ला, जगदीप यादव, सीएल वर्मा, विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी पार्टी प्रवक्ता अनुराग भदौरिया, लखनऊ समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष जय सिंह जयंत, नगर अध्यक्ष सुशील दीक्षित, फाखिर सिद्दीकी, राम सागर, शब्बीर खान, सोनू कनौजिया, विजय यादव आदि प्रमुख लोग बैठक में शामिल हुए।

Tags:    

Similar News