UP: पूर्व डीजीपी राजकुमार विश्वकर्मा बने मुख्य सूचना आयुक्त, योगी सरकार ने सौंपी बड़ी जिम्मेदारी
UP News : यूपी के पूर्व डीजीपी राजकुमार विश्वकर्मा को प्रदेश का मुख्य सूचना आयुक्त बनाया गया है। यहां देखें पूरी लिस्ट...;
Appointment of new CIC in UP: उत्तर प्रदेश के पूर्व डीजीपी राजकुमार विश्वकर्मा (Former IPS RK Vishwakarma) को प्रदेश का मुख्य सूचना आयुक्त (Chief Information Commissioner) बनाया गया है। इसके अलावा, मो.नदीम (Md. Nadeem), वीरेंद्र सिंह (Virender Singh), सुधीर कुमार, राकेश कुमार, दिलीप अग्निहोत्री, राजेन्द्र कुमार सिंह, पदम द्विवेदी, शकुंतला गौतम, गिरजेश कुमार चौधरी और स्वतंत्र प्रकाश को सूचना आयुक्त बनाया गया है।
1988 बैच के IPS अधिकारी हैं विश्वकर्मा
मुख्य सूचना आयुक्त बने राजकुमार विश्वकर्मा 1988 बैच के आईपीएस अधिकारी रहे हैं। डीएस चौहान (DS Chauhan) की सेवानिवृत्ति के बाद राजकुमार विश्वकर्मा को यूपी का कार्यवाहक पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) बनाया गया था।
कड़क छवि रही है आरके विश्वकर्मा की
पुलिस सेवा में रहते हुए राजकुमार विश्वकर्मा (RK Vishwakarma) ने कई महत्वपूर्ण कार्य किए। सेवा के दौरान उनकी कड़क और ईमानदार छवि रही है। पूर्व आईपीएस विश्वकर्मा मूलतः यूपी के जौनपुर जिले के निवासी हैं। राजकुमार विश्वकर्मा समाजवादी पार्टी सरकार में आईजी कानून-व्यवस्था के पद की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं। यूपी पुलिस सेवा के दौरान आरके विश्वकर्मा की तैनाती कई जिलों में रही। उन्होंने पुलिस भर्ती और प्रोन्नति बोर्ड के महानिदेशक तथा चेयरमैन का पद भी संभाला।
इन सूचना आयुक्तों की भी हुई नियुक्ति
मुख्य सूचना आयुक्त सहित 11 सूचना आयुक्तों की आधिकारिक सूची योगी सरकार ने जारी की है। ये हैं- सुधीर कुमार सिंह, गिरजेश कुमार चौधरी, दिलीप कुमार अग्निहोत्री, पदुम नारायण, स्वतंत्र प्रकाश, मोहम्मद नदीम, राजेंद्र सिंह, शकुंतला गौतम, राकेश कुमार और वीरेंद्र प्रताप सिंह सूचना आयुक्त बनाए गए हैं।