UP News: योगी सरकार इन बड़े शहरों को बनाएगी आधुनिक, इन जिलों को बनाया जाएगा सोलर सिटी

UP News Today: योगी सरकार राज्य के बड़े शहरों को आधुनिक बनाने की मुहिम में जुट गई। इसके तहत राज्य के बड़े बीस शहरों को सोलर सिटी के रूप में विकसित किया जाएगा।

Report :  Rajendra Kumar
Update:2022-08-31 21:27 IST

CM Yogi Adityanath (image social media)

Click the Play button to listen to article

UP News Today: योगी सरकार (Yogi Government) राज्य के बड़े शहरों को आधुनिक बनाने की मुहिम में जुट गई। इसके तहत राज्य के बड़े बीस शहरों को सोलर सिटी के रूप में विकसित किया जाएगा। इसके अलावा सूबे के कई प्रमुख शहरों में चले रहे पैडल रिक्शा के स्थान पर ई-रिक्शा को बढ़ावा दिया जाएगा। राज्य में पांच लाख से ऊपर आबादी वाले शहरी क्षेत्रों में पैडल और पेट्रोल व डीजल से चलने वाले जुगाड़ रिक्शा को हटाया जाएगा। इसके स्थान पर ई-रिक्शे को बढ़ावा दिया जाएगा। उत्तर प्रदेश इलेक्ट्रिक वाहन मैन्युफैक्चरिंग नीति में प्रस्तावित संशोधनों में इसकी व्यवस्था की जाएगी।

सीएम योगी की राज्य के सभी 75 जिलों को आधुनिक शहर बनाने की मंशा

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश को एक लाख ट्रिलियन की इकोनॉमी बनाने की सोच के तहत राज्य के सभी 75 जिलों को आधुनिक शहर बनाने की मंशा रखते हैं। अपनी इस मंशा की पूर्ति के लिए उन्होंने राज्य के 20 शहरों को सोलर सिटी के रूप में विकसित करने का लक्ष्य तय किया है। इसके लिए राज्य में नई सोलर पॉलिसी का खांका तैयार किया है। मुख्यमंत्री के समक्ष इसका प्रेजेंटेशन बीते दिनों हुआ है। इस नई पालसी के तहत लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, आगरा, वाराणसी, गाजियाबाद, मेरठ, बरेली, अलीगढ़, मुरादाबाद, सहारनपुर, गोरखपुर, नोएडा, फिरोजाबाद, झांसी, मुजफ्फरनगर, मथुरा, आजमगढ़, मिर्जापुर और अयोध्या को सोलर सिटी बनाया जाएगा। इन शहरों में नए बनने वाले घरों को सोलर रूफटाप प्लांट से जोड़ा जाएगा। इसके अलावा इन शहरों के पार्क और अन्य सरकारी स्थानों पर सोलर परियोजनाएं स्थापित करेंगी।

बढ़ते प्रदूषण पर रोक लगाने के लिए ई-रिक्शे चलाने को दिया जाएगा बढ़ावा

इसी प्रकार बढ़ते प्रदूषण पर रोक लगाने के लिए सरकार पांच लाख से अधिक आबादी वाले शहरी क्षेत्रों में पैडल और पेट्रोल व डीजल से चलने वाले जुगाड़ रिक्शों को हटाएगी। इसके स्थान पर ई-रिक्शे चलाने को बढ़ावा दिया जाएगा। इसे लागू करने के लिए उत्तर प्रदेश इलेक्ट्रिक वाहन मैन्युफैक्चरिंग नीति-2019 में संशोधन करने के लिए अपर मुख्य सचिव औद्योगिक विकास अरविंद कुमार की अध्यक्षता में बनी समिति ने अपनी सहमति दे दी है।

इस समिति ने वर्तमान में मानव चालित रिक्शा, डीजल व पेट्रोल से चलने वाले रिक्शे को ई-रिक्शा में परिवर्तित करने का सुझाव दिया है और यह तय किया गया है कि प्रमुख शहरों में तय किए गए क्षेत्रों में ही ई-रिक्शे को चलाया जाएगा। इससे अव्यवस्था न हो और दुर्घटना की संभावनाएं भी कम रहे। परिवहन विभाग इसके लिए मौजूदा ई-रिक्शा रेग्युलेटरी व्यवस्था की समीक्षा करेगा और इसमें ई-रिक्शे को बढ़ावा देने के लिए जरूरी कदम उठाएगा।

नगर विकास विभाग और परिवहन विभाग को निर्देश

नगर विकास विभाग और परिवहन विभाग को निर्देश दिया गया है कि वे इसके लिए जल्द से जल्द प्रस्ताव तैयार करते हुए उसे शासन को उपलब्ध कराएं. राज्य में ई-रिक्शा को बढ़ावा देने के लिए इसे लेने वालों को कुछ छूट भी दिया जाएगा, यह संकेत भी सरकार ने दिया है।

Tags:    

Similar News