UP NIkay Chunav 2023: दस साल से निर्दलीय कब्जा जमाए मीरा गांधी फिर चुनावी रण में आईं सामने, किया नामांकन
UP NIkay Chunav 2023: एटा नगर पालिका परिषद पर 10 साल से निर्दलीय के रूप में कब्जा जमाए बैठी मीरा गांधी ने अपने पति पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष राकेश गांधी के साथ आज कलेक्ट्रेट स्थित नामांकन स्थल पर जाकर नामांकन किया।
Etah News: एटा जनपद की नगर पालिका परिषद व नगर पंचायतों के चुनावों में नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है। कुछ लोगों ने नामांकन के फॉर्म खरीद लिए है। लेकिन अभी नामांकन प्रक्रिया शुरू नहीं हुई है। एक दो प्रत्याशियों ने ही नामांकन किया है। अभी प्रत्याशी राजनैतिक दलों से टिकट लेने के लिए ऐडी से चोटी तक का जोर लगाए है। एटा जनपद में एटा नगर पालिका परिषद अलीगंज नगर पालिका जैथरा नगर पंचायत जलेसर नगर पालिका सकीट नगर पंचायत अवागढ नगर पंचायत मारहरा नगर पंचायत निधौली नगर पंचायतों पर चुनाव होने हैं। जिसमें एटा मुख्यालय स्थित नगर पालिका परिषद एटा का चुनाव सबसे महत्वपूर्ण है क्योंकि एटा मुख्यालय पर सभी पार्टियों पर निर्दलीय प्रत्याशी भारी है।
Also Read
एटा नगर पालिका परिषद पर 10 साल से निर्दलीय के रूप में कब्जा जमाए बैठी मीरा गांधी ने अपने पति पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष राकेश गांधी के साथ आज कलेक्ट्रेट स्थित नामांकन स्थल पर जाकर नामांकन किया। राकेश गांधी ने बताया मुझे एटा की जनता का प्यार हमेशा निर्दलीय के रूप में मिला है मैं इसलिए किसी भी पार्टी से चुनाव नहीं लड़ता इस बार मुझे सत्ता के लोगों ने पूरी तरह से जनता की सेवा नहीं करनी दी मेरे कार्य में लोग अड़चन पैदा करते रहे लेकिन इस बार उनके यह मंसूबे कामयाब नहीं होंगे हमने इन 5 सालों में लोगों से बहुत कुछ सीखा है। वहीं पढ़ाई हमारी जीत तथा काम करने का फार्मूला होगी। लोग हमें निष्पक्ष कार्य करने को लेकर पुनः एक बार फिर से कार्य करने का मौका देंगे। यही हमारी १० वर्षों की मेहनत का फल तथा प्रसाद होगा।
इससे पूर्व के कार्यकाल में एटा नगर पालिका परिषद पर राकेश गांधी निर्दलीय चुनाव जीते थे वही दूसरी बार महिला आरक्षित सीट होने पर उनकी पत्नी मीरा गांधी चुनाव जीती थी, उनकी पत्नी ने भाजपा के वरिष्ठ नेता की पुत्रवधू को चुनाव हराकर पुनः जीत हासिल की थी। वहीं अब तीसरी बार महिला सामान्य आरक्षित सीट होने पर पुन मीरा गांधी जनता के बीच आकर पुनः अपनी किस्मत आजमा रही हैं और जीत के लिए पूरी तरह आश्वस्त है।
Also Read
एटा नगर पालिका परिषद में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी के रूप में जहीर अहमद का नाम सबसे ऊपर चल रहा है। यानी वह अपना टिकट मिलने के लिए आश्वस्त है बसपा, कांग्रेस, आप तथा भाजपा के अभी प्रत्याशी क्लीयर नहीं हो सके हैं। जिस कारण अभी अन्य प्रत्याशियों ने अपना नामांकन नहीं किया है। प्रत्याशी नेताओं तथा पार्टियों के दरबार में हाजिरी दे अपने-अपने टिकट लेने के लिए प्रयासरत है।
ब्राह्मण तथा वैश्य प्रत्याशी के बीच टिकट का घमासान
वहीं एटा नगर पालिका परिषद में भाजपा से ब्राह्मण तथा वैश्य प्रत्याशी के बीच टिकट लेने को लेकर घमासान जारी है। अब देखना है कि कौन सी पार्टी किस जाति तथा किस प्रत्याशी को जीत हासिल करने के लिए मैदान में उतारेगी। हालांकि सभी पार्टी व नेताओं की निगाहें भाजपा प्रत्याशी के ऊपर टिकी हुई है। एटा में लोग सिर्फ टिकट मिलने पर ही अपनी जीत सुनिश्चित मान रहे हैं।पूर्व में भी अति उत्साह और भाजपा के वोटो के जरुर मिलने और सिर्फ काम के स्थान पर मीटिंगो मे व्यस्त रहने के कारण भाजपा प्रत्याशी मामूली मतों से हारे थे। जिसमें भाजपा नेताओं ने हार का ठीगरा एक बडे नेता के सिर पर फोड दिया कि उन्होने हमारी मदद नहीं की।
वहीं, एक बार पुनः निर्दलीय प्रत्याशी निवर्तमान चेयरमैन मीरा गांधी अपनी जीत सुनिश्चित मान रही है। अब देखना है कि अन्य पार्टियों के प्रत्याशी अपने जातिगत आंकड़ों व पार्टी के वोटो के सहारे कितने समीकरण विगाड व बना सकते हैं। उनके मैदान में आने के बाद ही कुछ कहना उचित होगा। अभी तो नामांकन से वोट खुलने तक सभी चेयरमैन है?