UP Nikay Chunav 2023: सीएम योगी की निकाय चुनाव को लेकर तैयारी तेज, देखें मिनट टू मिनट प्रोग्राम का अपडेट

CM Yogi Adityanath News: सीएम योगी का पूरे चुनाव को लेकर जिलेवार कार्यक्रम तैयार है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज यानी 28 अप्रैल को सीतापुर, लखीमपुर, बलरामपुर और गोरखपुर जिलें में जनसभा करेंगे।

Update: 2023-04-28 06:32 GMT
CM Yogi Adityanath (Pic: Social Media)

UP Nikay Chunav 2023: यूपी निकाय चुनाव में बीजेपी (BJP) आक्रामक रवैये से मैदान में उतरी है। सीएम योगी (Yogi Adityanath) खुद ताबड़तोड़ जनसभाएं कर रहे हैं। सीएम योगी का पूरे चुनाव को लेकर जिलेवार कार्यक्रम तैयार है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज यानी 28 अप्रैल को यूपी निकाय चुनाव (UP Nikay Chunav 2023) को लेकर सीतापुर, लखीमपुर, बलरामपुर और गोरखपुर जिलें में जनसभा करेंगे। इस दौरान सीएम सीतापुर जिले के नैमिषारणय और मिश्रख तहसील में भी रैली करेंगे।

सीएम योगी का आज का प्रोग्राम (CM Yogi Program Schedule)

सीतापुर,लखीमपुर,बलरामपुर,गोरखपुर..

  • 11.10 बजे - प्रस्थान, लखनऊ से
  • 11.35 बजे - आगमन, नैमिषारणय,मिश्रख सीतापुर
  • 11.40 बजे से 12.25 तक - जनसभा मेला मैदान नैमिषारणय् मिश्रिख सीतापुर
  • 12.30 बजे - प्रस्थान मेला मैदान मिश्रिख सीतापुर से
  • 12.55 बजे - आगमन, हेलीपैड, पुलिस लाइन,लखीमपुर खीरी
  • 1 बजे से 1.45 तक - जनसभा,राजकीय इंटर कॉलेज़,लखीमपुर खीरी
  • 1.50 बजे - प्रस्थान,लखीमपुर खीरी से
  • 2.25 बजे - आगमन,छोटा परेड ग्राउंड बलरामपुर
  • 2.30 बजे से 3.15 तक - जनसभा/छोटा परेड ग्राउंड बलरामपुर
  • 3.20 बजे - प्रस्थान,बलरामपुर से
  • 3.50 बजे - आगमन हेलीपैड,सर्किट हाऊस,गोरखपुर
  • 4 बजे से 4.45 तक - चिकित्सक सम्मेलन,गोरखपुर क्लब,सिविल लाइन
  • 4.45 बजे - प्रस्थान,गोरखपुर क्लब से
  • 4.55 बजे - डॉ.भीमराव अम्बेडकर जूनियर हाईस्कूल, राप्तीनगर,गोरखपुर
  • 4.55 से 5.40 तक - जनसभा/राप्तीनगर गोरखपुर
  • 5.55 बजे - आगमन,गोरखनाथ मंदिर

Tags:    

Similar News