Sultanpur News: न्यूजट्रैक से बोले बीजेपी कैंडिडेट, जीते तो बनाएंगे 'आदर्श नगर पालिका'
UP Nikay Chunav 2023: सुलतानपुर नगर पालिका के चेयमैन पद के लिए भारतीय जनता पार्टी ने मौजूदा चेयरमैन बबिता अग्रवाल का टिकट कार प्रवीण अग्रवाल पर भरोसा जताया है।;
UP Nikay Chunav 2023: भारतीय जनता पार्टी ने सुलतानपुर में प्रवीण अग्रवाल पर दांव लगाया है। प्रवीण दो बार (2006, 2012) चेयरमैन रह चुके हैं, मौजूदा चेयरमैन बबिता जायसवाल का टिकट काटकर पार्टी ने उप भरोसा जताया है। प्रवीण अग्रवाल के पिता राम निवास अग्रवाल भी नगर पालिका चेयरमैन रह चुके हैं। काफी साफ-सुथरी छवि के नेता माने जाने वाले प्रवीण अग्रवाल ने न्यूजट्रैक संवाददाता फरीद अहमद से खास बातचीत की। उन्होंने कहा कि अगर जनता इस बारभरोसा करती है तो वह आदर्श नगर पालिका बनाने का काम करेंगे।