UP Nikay Chunav: यूपी में निकाय चुनाव का रास्ता साफ, ओबीसी आयोग ने सीएम योगी को सौंपी सर्वे रिपोर्ट

UP Nikay Chunav: यूपी में स्थानीय निकाय चुनाव को लेकर गठित पिछड़ा वर्ग आयोग ने अपना सर्वे पूरा कर लिया है। इसके साथ ही आयोग ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अपनी रिपोर्ट सौंप दी है।

Update:2023-03-10 09:26 IST

UP Nikay chunav Update (Social Media)

UP Nikay Chunav: यूपी में नगर निकाय चुनाव का रास्ता साफ हो गया है। अब यूपी में जल्द ही निकाय चुनाव हो सकते हैं। निकाय चुनाव मामले में ओबीसी आयोग ने अपना सर्वे पूरा कर लिया है। आयोग ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अपनी रिपोर्ट भी सौंप दी है। अब रिपोर्ट जमा होने के बाद आगे की प्रक्रिया शुरू होगी। इससे पहले हाई कोर्ट के आदेश पर उत्तर प्रदेश सरकार ने राम अवतार सिंह की अध्यक्षता में 5 सदस्यीय पिछड़ा वर्ग आयोग गठित किया था।

यूपी में स्थानीय निकाय चुनाव को लेकर गठित पिछड़ा वर्ग आयोग ने अपना सर्वे पूरा कर लिया है। इसके साथ ही आयोग ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अपनी रिपोर्ट सौंप दी है। ऐसा माना जा रहा है कि रिपोर्ट जमा होने के बाद आगे की प्रक्रिया शुरू होगी। अब जल्द ही यूपी में निकाय चुनाव होने की उम्मीद जताई जा रही है। बता दें कि उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव का मामला हाईकोर्ट गया था, जिसके बाद कोर्ट ने नए सिरे से सर्वे करा कर चुनाव कराने का निर्देश दिया था।

यूपी की योगी सरकार ने ओबीसी आयोग के अध्यक्ष जस्टिस राम औतार सिंह के नेतृत्व में पांच सदस्यीय चोब सिंह वर्मा, महेंद्र कुमार, बृजेश कुमार सोनी, संतोष कुमार विश्वकर्मा कमेटी बनाई गई थी।

Tags:    

Similar News