UP Panchayat Election: दूसरे चरण में 72 फीसदी मतदान, कई जगह हिंसक झड़प
सोमवार को लखनऊ समेत 20 जिलों में मतदान हो रहा है। सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।;
वोट डालने के लिए लाइन में लगे मतदाता (फाइल फोटो: सोशल मीडिया)
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के लिए वोटिंग हो रही है। सोमवार को लखनऊ समेत 20 जिलों में मतदान हो रहा है। सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। 57 कंपनी पीएसी और 10 कंपनी केंद्रीय अर्ध सैनिक बल तैनात किए गए हैं।
इन जिलों में हो रही वोटिंग
पांच बजे तक जिलों में मतदान का प्रतिशत
मैनपुरी- कुल 63.13 फीसदी
अमरोहा- 69 फीसदी
एटा- 65 प्रतिशत
ग्रेटर नोएडा- 70.20 फीसदी
महाराजगंज- 63.88 प्रतिशत
शाम पांच बजे तक अमरोहा में 69 प्रतिशत हुआ मतदान
यूपी पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के लिए जारी मतदान में एटा में शाम 5 बजे तक 65.22% मतदान रहा। वहीं मैनपुरी में 63.13 प्रतिशत, अमरोहा में 68.78 प्रतिशत और बदायूं में 63 प्रतिशत तक मतदान हुआ था।
हसनपुर- लोगों ने किया पोलिंग पार्टी पर हमला
हसनपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव बाईखेड़ा में स्थित प्राथमिक विद्यालय में मतदान केंद्र में करीब साढ़े तीन बजे 12 से अधिक लोगों ने पोलिंग पार्टी पर हमला कर दिया। यहां पर मतदान पेटियां लूटने की कोशिश की गई। यही नहीं, जब इसका विरोध किया गया तो ड्यूटी पर तैनात मतदान कर्मियों के साथ मारपीट की गई। खबर ये भी है कि यहां फायरिंग भी हुई है।