UP Panchayat Election: आज तीसरे चरण का मतदान, बूथों पर उमड़ी भीड़

यूपी पंचायत चुनाव के तीसरे चरण में 20 जिलों की 2.14 लाख से अधिक सीटों पर वोटिंग हो रही है।;

Newstrack Network :  Network
Published By :  Shreya
Update:2021-04-26 07:33 IST

मतदान के लिए लाइन में खड़े लोग (सांकेतिक फोटो साभार- सोशल मीडिया)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस महामारी (Corona Virus) के बीच त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव (UP Panchayat Election 2021) जारी है। आज यानी सोमवार को तीसरे चरण का मतदान हो रहा है। इस फेज में 20 जिलों की 2.14 लाख से अधिक सीटों पर वोटिंग होगी। सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक मतदान होगा। इस दौरान तीन करोड़ पांच लाख 71 हजार 613 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

बता दें कि आज तीसरे चरण की वोटिंग में अमेठी, उन्नाव, औरैया, कानपुर देहात, कासगंज, चंदौली, जालौन, देवरिया, पीलीभीत, फतेहपुर, फिरोजाबाद, बलरामपुर, बलिया, बाराबंकी, मेरठ, मुरादाबाद, मिर्जापुर, शामली, सिद्धार्थनगर तथा हमीरपुर में वोट डाले जा रहे हैं। इससे पहले 15 अप्रैल, 19 अप्रैल को पहले और दूसरे चरण की वोटिंग हुई थी।

Live Updates
2021-04-26 13:14 GMT

फ़िरोज़ाबाद:

पंचायत चुनाव में भयंकर बबाल मचा। मतपेटिका लूट कर तालाब में फैंकी। पुलिस मौके पर पहुंची। ये घटना थानां खैरगढ़ के बरौली बूथ संख्या 146 की है।

2021-04-26 11:54 GMT

उन्नाव : दोपहर 3 से 5 बजे के बीच 62 फीसदी मतदान हुआ। यहां 3501 पोलिंग सेंटर पर मतदान चल रहा है।

2021-04-26 10:21 GMT

जालौन पंचायत चुनाव अपडेट:

दोपहर 3:00 बजे तक मतदान प्रतिशत 49% रहा।

2021-04-26 10:12 GMT

फिरोजाबाद के थाना टूण्डला क्षेत्र के गांव मुहम्मदपुर गांव में ग्रामीणों ने सोमवार को पंचायत चुनाव का बहिष्कार कर दिया। ग्रामीणों का आरोप था कि दो पोलिंग केन्द्र बने हैं। इसमें एक पोलिंग सेंटर पर अधिक वोट हैं जबकि दूसरे पर कम हैं। इसकी वजह से दूसरे पोलिंग केन्द्र जहां मत अधिक हैं उनके वोट पाकर व्यक्ति प्रधान बन जाता है और फिर वह इस गांव में विकास नहीं कराता।

इसी बात से नाराज होकर ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार कर दिया।सूचना के बाद आईजी रेंज आगरा नवीन अरोरा सीडीओ चर्चित गौड़ सहित पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मोके पर पंहुंचे। और ग्रामीणों को वोट डालने के लिए काफी समझाने का प्रयास किया लेकिन उन्होंने मतदान से इंकार कर दिया। अभी तक मतदान शुरू नहीं हो सका है।

2021-04-26 08:58 GMT


बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री सतीश द्विवेदी (फोटो साभार- सोशल मीडिया)

बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री ने किया मताधिकार का प्रयोग

सिद्धार्थनगर: बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री सतीश द्विवेदी ने मताधिकार का प्रयोग किया। अपने ग्राम पंचायत शनिचरा स्थित प्राथमिक पाठशाला में बने बूथ में किया मतदान। सभी मतदाताओं से मतदान करने की मंत्री ने की अपील ।।

2021-04-26 08:15 GMT

पूर्व MLC समेत 7 नेता भाजपा से निष्कासित

शाहजहांपुर: पूर्व MLC जयेश प्रसाद समेत 7 नेता भाजपा से निष्कासित हो गए हैं। पार्टी समर्पित प्रत्याशी का विरोध करने पर ये कार्यवाही हुई है। जयेश प्रसाद के भाई की बहू चुनाव लड़ रही हैं। भाजपा जिला अध्यक्ष की शिकायत पर हुई कार्यवाही।

2021-04-26 08:13 GMT

फर्जी वोटिंग को लेकर हंगामा

मिर्जापुर: यहां मतदान के दौरान जमकर बवाल देखने को मिला है। विंध्याचल थाना क्षेत्र के घमहापुर गांव में कम्पोजिट विद्यालय में बने पोलिंग बूथ पर फर्जी वोटिंग को लेकर ग्रामीणों ने जमकर हंगामा और पथराव किया। जिसमें SDM और CO की गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई हैं। पोलिंग बूथ पर भी ग्रामीणों द्वारा तोड़ फोड़ किए जाने की खबर है।

2021-04-26 08:11 GMT

जालौन: जिले में अपरान्ह 1:00 बजे तक 34 फीसदी हुई वोटिंग

2021-04-26 07:23 GMT

बाराबंकी: पंचायत चुनाव में दबंगई और महिलाओं से बदतमीजी का मामला सामने आया है। राम नगर इलाके से पूर्व जिला पंचायत सदस्य पप्पू सिंह के समर्थकों द्वारा दबंगई दिखाए जाने की बात कही जा रहा है। सड़क पर सफर कर रहे परिवार से मारपीट और दबंगई का नजारा कैमरे में भी कैद हुआ है। दबंग की कार में राहगीर परिवार की कार की हल्की चपेट लगी थी, जिस पर दबंगों ने हंगामा किया।

दबंग बोले निकाल कर लाओ रिवाल्वर गोली से उड़ा देंगे। हरदोई से गोण्डा जनपद जा रहा रहे परिवार की महिलाओं से भी दबंगों ने की बदतमीजी। बाराबंकी के थाना रामनगर इलाके के सुढियामऊ इलाके में हुई दबंगई की घटना।

2021-04-26 07:20 GMT

उन्नाव: बूथ के बाहर प्रचार सामाग्री मिलने पर हंगामा। पोलिंग बूथ के बाहर मतदाताओं को वोटर पर्ची के साथ दिया जा रहा था बंद लिफाफा। प्रतिद्वंदी प्रत्याशी ने पुलिस को सूचना देने के साथ ही किया हंगामा। पुलिस ने लिफाफा बांट रहे प्रत्याशी पति प्रबल प्रताप सिंह समेत तीन समर्थकों को हिरासत में ले लिया है।

इसके अलावा पोलिंग बूथ के बाहर कोरोना प्रोटोकॉल की उड़ी धज्जियां। पुलिस ने भीड़ पर लाठी पटक हंगामे को किया शांत। माखी थाना क्षेत्र के हंसा खेड़ा पोलिंग बूथ का मामला।

Tags:    

Similar News