UP Panchayat Election: आज तीसरे चरण का मतदान, बूथों पर उमड़ी भीड़

Newstrack Network :  Network
Published By :  Shreya
Update:2021-04-26 07:33 IST
Live Updates - Page 2
2021-04-26 07:19 GMT

जालौन में 11:00 बजे तक 20.5 % मतदान प्रतिशत है। सभी जगह शांतिपूर्ण मतदान जारी। सभी सेक्टर, जोनल मजिस्ट्रेट लगतार भ्रमण कर रहे हैं।

2021-04-26 06:24 GMT

जालौन में 11 बजे तक 20.5% मतदान

2021-04-26 06:09 GMT

फिरोजाबाद में हुई हिंसा

फ़िरोज़ाबाद: जनपद में जारी पंचायत चुनाव में जमकर बवाल देखने को मिला है। थाना जसराना स्थित नगला पर्दमन में हिंसा हुई। विधायक जसराना रामगोपाल उर्फ पप्पू लोधी पर पोलिंग डंप कराने का आरोप है।

प्रधान प्रत्याशी गुरवेश पर अवैध मतदान कराने का आरोप लगाया जा रहा है। प्रत्याशी गुरवेश का पिता जसराना विधायक का बहुत करीबी है। हिंसा में कई लोग घायल हुए हैं, जबकि कई राउंड फायरिंग की भी बात कही जा रही है। जिसके बाद पुलिस मौके पर मौजूद है।

2021-04-26 06:06 GMT

उन्नाव- 11 बजे तक जनपद में कुल 21.2 % हुआ मतदान।

2021-04-26 05:55 GMT

शामली में 11 बजे तक 23.94 फीसदी हुआ मतदान 

2021-04-26 05:54 GMT

उन्नाव: 7 से 11 बजे के बीच 21.2% फीसदी हुआ मतदान। उन्नाव में 3501 पोलिंग सेंटर पर चल रहा है मतदान।

2021-04-26 05:32 GMT

मतदानकर्मी पड़े बीमार

उत्तर प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे चरण का मतदान चल रहा है। इस बीच बाराबंकी में कोरोना महामारी का असर देखने को मिला है। सिद्धौर ब्लॉक के जारगवा बूथ पर सोमवार सुबह देरी से मतदान शुरू हो पाया। जानकारी के मुतिबक, यहां ड्यूटी पर तैनात मतदानकर्मी ही बीमार पड़ गए हैं। ऐसे में बूथ के बाहर वोटरों की लाइन लगी रही और वोटिंग देरी से शुरू हुई।

बताया जा रहा है कि सिद्धौर ब्लॉक के बूथ 14-15 के पीठासीन अधिकारी नरेश चंद्रा बिस्तर पर बीमार पड़ गए हैं। उनकी सहयोगी महिला मतदान कर्मी ने बताया कि अभी नए पीठासीन अधिकारी आ रहे हैं, जिसके बाद मतदान शुरू हो रहा है।

2021-04-26 05:11 GMT

सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां

फतेहपुर: मतदान के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का दूर दूर तक पालन नहीं किया जा रहा है। दो गज दूरी का कोई भी मतदाता पालन नहीं कर रहा है। यही नहीं यहां पर मतदाता बिना मास्क के खड़े नजर आए। खजुआ ब्लॉक के भवानीपुर मतदान केंद्र का मामला।

2021-04-26 05:10 GMT

मतदान कर्मचारी की बिगड़ी तबीयत

अमेठी के जामो ब्लाक क्षेत्र के जनापुर ग्राम पंचायत के 72 नम्बर बूथ के मतदान केंद्र पर एक कर्मचारी की अचानक तबीयत खराब हो गई और वो गस्त खाकर गिर गया। बताया जा रहा है कि उसके मुंह से लगातार ब्लड निकल रहा है। घटना से मतदान केंद्र पर अफरा-तफरी मच गई है।

2021-04-26 04:34 GMT

9 बजे तक मतदान प्रतिशत

फिरोजाबाद- 10 फीसदी

बलरामपुर-9 फीसदी

कासगंज-10 फीसदी

उन्नाव- 10.92 फीसदी

बाराबंकी-11.30 फीसदी

मीरजापुर-10 फीसदी

औरैया-9.71 फीसदी

पीलीभीत-11 फीसदी

जालौन-8.5 फीसदी

सिद्धार्थनगर-11 फीसदी

Tags:    

Similar News