UP Panchayat Election: आज तीसरे चरण का मतदान, बूथों पर उमड़ी भीड़

Newstrack Network :  Network
Published By :  Shreya
Update:2021-04-26 07:33 IST
Live Updates - Page 3
2021-04-26 03:52 GMT

अमेठी में कोविड प्रोटोकॉल का उल्लंघन

अमेठी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में कोविड प्रोटोकॉल का हुआ उल्लंघन। सभी ग्रामीण क्षेत्रों के मतदान केंद्र पर बिना सोशल डिस्टेंसिंग के मतदान हो रहा है। नियमों का पालन कराने के लिए मतदानकर्मी और पुलिसकर्मियों के पसीने छूट गए हैं।

2021-04-26 03:03 GMT

मतदान से पहले ही अव्यवस्थाएं

बलरामपुर में कई मतदान केंद्रों पर मतदान से पहले ही अव्यवस्थाएं देखने को मिलीं। मतदान कर्मियों के लिए कोई व्यवस्था ना होने से अफरा तफरी का माहौल रहा। साथ ही मतदान कर्मियों में जानकारी का अभाव दिखा जिसके कारण मतदान बहुत धीमे शुरू हुआ है। पुलिस की मुस्तैदी से यहां मतदान शुरू कराया गया। हालांकि यहां पर सुबह से ही वोटिंग के लिए भारी भीड़ नजर आ रही है।

2021-04-26 02:37 GMT

मेरठ: पंचायत चुनाव के लिए मेरठ में वोटिंग शुरू हो चुकी है। यहां 231 संवेदनशील 310 अति संवेदनशील 92 अति संवेदनशील प्लस मतदान केंद्र हैं। मौके पर 35 जोनल मजिस्ट्रेट व 148 सैक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं। 

2021-04-26 02:20 GMT

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम 

वहीं, तीसरे चरण में सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं। किसी प्रकार की अनहोनी न हो इसलिए पुलिस ने अपनी कमर कस ली है। आज 20 जिलों में 20727 मतदान केंद्रों पर वोटिंग होगी, इसके लिए 55 कंपनी पीएसी और 10 कंपनी अर्ध सैनिक बल की तैनाती की गई है।

एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने बताया कि इस चरण में चुनाव के लिए पीएसी और अर्ध सैनिक बलों के अलावा 509 निरीक्षक, 7600 उप निरीक्षक, 15736 मुख्य आरक्षी और 56251 सिपाहियों की ड्यूटी लगाई गई है। इसके अतिरिक्त 66444 होमगार्ड, 2473 पीआरडी जवान, 6282 रिक्रूट आरक्षियों को भी शांति पूर्ण चुनाव संपन्न कराने की जिम्मेदारी दी गई है।

2021-04-26 02:17 GMT

1,34,510 उम्मीदवार चुनाव मैदान में 

राज्य निर्वाचन आयोग से मिली जानकारी के अनुसार, इस चरण में जिला पंचायत सदस्य की 746 सीटों के लिए 10,627 उम्मीदवार, क्षेत्र पंचायत सदस्य की 18,530 सीटों के लिए 89,188 उम्मीदवार, ग्राम प्रधान की 14,379 सीटों के लिए 1,17,789 उम्मीदवार तथा ग्राम पंचायत वार्ड की 1,80,473 सीटों के लिए 1,34,510 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। 

2021-04-26 02:17 GMT

तीसरे चरण का मतदान में 20 जिलों की करीब 2.14 लाख सीटों पर 3.52 लाख से अधिक उम्मीदवारों की तकदीर का फैसला होगा। इस चरण में मतदान के लिए 49,789 मतदान स्थल बनाए गए हैं।

2021-04-26 02:07 GMT

औरैया: जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव मतदान शुरू हो गया है। यहां पर मतदान केंद्र से 200 मीटर दूरी पर रोक लगा दी गई है।

2021-04-26 02:06 GMT

बाराबंकी जिले में भी तीसरे चरण के तहत वोटिंग शुरू हो गई है। यहां चुनाव मैदान में कुल 21 हजार 363 प्रत्याशी आमने सामने हैं। 

2021-04-26 02:05 GMT

शामली में पंचायत चुनाव को लेकर मतदान शुरू हो गए हैं। सुबह सुबह ही बड़ी तादाद लोग वोट करने के लिए बूथ स्थल पर पहुंच रहे हैं।

Tags:    

Similar News