लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस महामारी (Corona Virus) के बीच त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव (UP Panchayat Election 2021) जारी है। आज यानी सोमवार को तीसरे चरण का मतदान हो रहा है। इस फेज में 20 जिलों की 2.14 लाख से अधिक सीटों पर वोटिंग होगी। सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक मतदान होगा। इस दौरान तीन करोड़ पांच लाख 71 हजार 613 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। बता दें कि आज तीसरे चरण की वोटिंग में अमेठी, उन्नाव, औरैया, कानपुर देहात, कासगंज, चंदौली, जालौन, देवरिया, पीलीभीत, फतेहपुर, फिरोजाबाद, बलरामपुर, बलिया, बाराबंकी, मेरठ, मुरादाबाद, मिर्जापुर, शामली, सिद्धार्थनगर तथा हमीरपुर में वोट डाले जा रहे हैं। इससे पहले 15 अप्रैल, 19 अप्रैल को पहले और दूसरे चरण की वोटिंग हुई थी।