UP पंचायत चुनाव: सीतापुर समेत कई केंद्रों पर हुई फायरिंग-पथराव
ट्राईसाइकिल से जाता विकलांग (फोटो साभार- सोशल मीडिया)
ट्राईसाइकिल से बूथ पर पहुंचा विकलांग
गाजीपुर: चौथे चरण की वोटिंग के लिए बगेंद पोलिंग बूथ पर ट्राईसाइकिल से जाता विकलांग।
मतदान के लिए लाइन में खड़े लोग (फोटो साभार- सोशल मीडिया)क्या ऐसे रुकेगा कोरोना
गाजीपुर: मतदान स्थल पर खुलेआम उड़ाई जा रही कोरोना नियमों की धज्जियां। गाजीपुर के एक पोलिंग बूथ पर एक पर एक मतदाता चढ़े हुए हैं। सोशल डिस्टेंसिंग का जरा भी ख्याल नहीं रखा जा रहा है। वहां मौजूद सुरक्षाकर्मी भी नहीं करा रहे सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन।
बस्ती: 9:00 बजे तक 12% मतदान हुआ।
दिवान काशीनाथ कुशवाहा (फोटो- सोशल मीडिया)दिवान ने उड़ाया महामारी का मजाक
गाजीपुर: बाराचवर ब्लॉक के कामुपुर मतदान केन्द्र पर दिवान काशीनाथ कुशवाहा का वीडियो वायरल हो रहा है। कोरोना जैसे वैश्विक महामारी का मजाक उड़ाते नजर आया। दिवान का कहना है कि उसने वैक्सीन लगवा ली है और उसे कोरोना नहीं होगा। इसलिए बगैर मास्क लगाए घुम रहा है, जिससे मतदाताओं में संक्रमण फैलने का खतरा है।
बहराइच: यहां त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मतदान में कोरोना प्रोटोकॉल का पालन होता दिखाई नहीं दे रहा है। मतदाताओं की भारी भीड़ से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराना मुश्किल हो रहा है।
मतदान केंद्रों पर कोरोना प्रोटोकॉल का हो रहा पालन
बस्ती: जनपद में मतदान करने बूथ पर पहुंच रहे मतदाता। मतदान केन्द्रों पर सुबह से लगी मतदाताओं की लंबी कतार। मतदाता इस दौरान कोरोना प्रोटोकॉल का पूरी तरह से पालन कर रहे हैं। वहीं, मतदान केंद्रों पर प्रशासन ने पैनी नजर रखी हुई है। उपद्रवियों के ऊपर कड़ी नजर है।
ज्वाइट मजिस्ट्रेट नन्द किशोर कलाल व क्षेत्राधिकारी हरैया ने का निरीक्षण भी शुरू कर दिया है। सुबह से अब तक लगभग आधा दर्जनों मतदान केन्द्रों के सुरक्षा व्यवस्था का जायजा भी लिया जा चुका है।
गड़बड़ी के बाद रोका गया मतदान
कुशीनगर के कसया ब्लॉक के चकदेइयां ग्राम पंचायत के प्राथमिक विद्यालय चकदेइयां में बने बूथ संख्या 613 पर मतदान रूक गया है। दरअसल, यहां पर बीडीसी के चार प्रत्याशियों की जगह तीन प्रत्याशियों के ही चुनाव चिह्न वाला मत पत्र पहुंचा है। जिस वजह से फिलहाल वोटिंग रोक दी गई है। इस बारे में सेक्टर मजिस्ट्रेट को जानकारी दे दी गई है।
इन जिलों में शुरू हुई वोटिंग
चौथे चरण के लिए अंबेडकरनगर, मथुरा और बस्ती में मतदान शुरू हो चुके हैं। शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए अधिकारी और पुलिस-पीएसी के जवान तैनात हैं। मथुरा में गड़बड़ी फैलाने वालों पर तत्काल कार्रवाई करने के आदेश हैं। बस्ती में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने में मुश्किल हो रही है।
कौशांबी में मतदाताओं की लंबी लाइन
कुशीनगर के खड्डा क्षेत्र के बोधीछापर गांव में सुबह छह बजे से ही लोग मतदान के लिए लाइन में खड़े हैं। जबकि वोटिंग की टाइमिंग सात बजे से थी।
मतगणना टालने की गुहार
ड्यूटी के दौरान कई कर्मचारियों के संक्रमित और कोरोना से जान गंवाने के बाद अन्य कर्मचारियों ने मतगणना को टालने की मांग की है, ताकि वो वायरस से सुरक्षित रह सकें।