लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस महामारी (Corona Virus) के बीच त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव (UP Panchayat Election 2021) जारी है। आज यानी गुरुवार को चौथे और अंतिम चरण की वोटिंग होनी है। इस फेज में 17 जिलों में वोटिंग हो रही है। आज कुल 2 करोड़ 98 लाख से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर 2.10 लाख उम्मीदवारों का भविष्य तय सकेंगे।चौथे चरण के लिए कुल 19035 मतदान केंद्र और 48554 मतदेय स्थल बनाए गए हैं। चुनाव को शांति से संपन्न कराने के लिए 243708 अधिकारियों एवं कर्मचारियों को तैनात किया गया है, जिनमें 395 जोनल मजिस्ट्रेट, 2665 सेक्टर मजिस्ट्रेट शामिल हैं। राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार ने मतदान केंद्रों पर कोरोना संबंधी प्रोटोकॉल का पालन करते हुए मतदान कराए जाने के निर्देश दिए हैं।इन जिलों में होगी वोटिंगचौथे और अंतिम चरण के लिए बुलंदशहर, हापुड़, संभल, शाहजहांपुर, अलीगढ़, मथुरा, फर्रूखाबाद, बांदा, कौशांबी, सीतापुर, अंबेडकरनगर, बहराइच, बस्ती, कुशीनगर, गाजीपुर, सोनभद्र और मऊ में मतदान हो रहा है।