UP Petrol Diesel Price Today: काफी दिनों बाद यूपी में हुआ पेट्रोल डीजल के भाव में बदलाव, फटाफट जाने लें अपने शहर का रेट
UP Petrol Diesel Price Today 14 March 2023: यूपी में 25 दिन बाद पेट्रोल डीजल के भाव में परिवर्तन देखने को मिला है। मंगलवार को पूरे प्रदेश में पेट्रोल डीजल के भाव में कुछ पैसों की बढ़ोतरी हुई है। जानिए दाम बढ़ने के बाद लखनऊ में किस भाव पर पेट्रोल बिक रहा है।;
UP Petrol Diesel Rate Today 14 March 2023: अगर आप यूपी से हैं और पेट्रोल डीजल खरीदने जा रहे हैं तो यह खबर पढ़कर निकले। वरना कहीं ऐसा ना हो कि आपको मुसीबतों का सामना करना पड़ जाए। सरकारी तेल कंपनियों 14 मार्च, 2023 को पेट्रोल डीजल ते लेटेस्ट अपडेट रेट्स जारी कर दिये हैं। इन कपनियां जहां एक ओर राष्ट्रीय स्तर पर पेट्रोल डीजल की कीमतों में कोई परिवर्तन नहीं तो वहीं यूपी में पेट्रोल डीजल के भाव में बढ़ोतरी कर दी है। यूपी में तेल का भाव वृद्धि 25 दिनों के बाद देखने को मिली है। इससे पहले बीते 17 फरवरी से लेकर 12 मार्च तक प्रदेश में तेल के भाव में गिरावट हो रही थी। आइये जानते हैं कि यूपी के शहरों में दाम बढने के बाद पेट्रोल डीजल का मंगलवार को क्या भाव में है?
Also Read
लखनऊ कानपुर में पेट्रोल डीजल का भाव
इंडियन ऑयल के मुताबिक, यूपी में माल ढुलाई और अन्य वजहों के चलते पेट्रोल डीजल के दामों में इजाफा हुआ है। यह इजाफा पूरे यूपी के जिलों में देखने को मिला है। तेल के भाव में मंगलवार को कुछ पैसों का इजाफा हुआ है। दाम बढ़ने के बाद राजधानी लखनऊ में पेट्रोल का भाव 96.47 रुपए पर आ गया है,जबकि डीजल का भाव 89.76 रुपये पर हो गया है। कानपुर महानगर में भी तेल के भाव बढ़े हैं। यहां के पंपों पर पेट्रोल 96.27 रुपये और डीजल 89.45 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है। कानपुर देहात में पेट्राल 96.69 रुपये और डीजल 89.87 रुपये प्रति लीटर पर आ गया है। इसके अलावा यूपी की धार्मिक नगरी वाराणसी और प्रयागराज में तेल के भाव उछले हैं। वाराणसी में पेट्रोल 97.50 और डीजल 90.86 रुपये प्रति लीटर और प्रयागराज में पेट्रोल 97.46 रुपये प्रति लीटर और डीजल 90.74 रुपये प्रतिलीटर पर लोगों को मिल रहा है।
अन्य शहरों में पेट्रोल डीजल का भाव
तेल कंपनी के मुताबिक, यूपी के मरेठ जिले में 14 मार्च, 2023 को पेट्रोल 96.46 रुपये और डीजल 89.46 रुपये पर मिल रहा है। आगरा में पेट्रोल 96.38 रुपये और डीजल 89.55 रुपये, गोरखपुर में पेट्रोल 96.74 रुपये और डीजल 89.92 रुपये और बरेली में पेट्रोल 96. 83 रुपये और डीजल 90 रुपये लीटर प्रति लीटर पर मिल रहा है।
नोएडा और गाजियाबाद में पेट्रोल डीजल इस भाव पर पहुंचा
तेल
वहीं, दिल्ली से सेट यूपी के जिलों में भी तेल के भाव वृद्धि देखने के मिली है। आज नोएडा में पेट्रोल 96.58 रुपये और डीजल 89.75 रुपये पर आ गया है। गाजियाबाद में पेट्रोल 96.58 रुपए और डीजल 89.75 रुपए प्रतिलीटर पर है।
इन शहरों में बढ़े पेट्रोल डीजल के भाव
इटावा>> 96.14>> 89.67
मैनपुरी>> 96.08>> 89.96
कन्नौज>>97.41>> 90.57
उन्नाव>> 96.58>> 89.76
सोनभद्र>> 97.53>> 90.71
एटा>> 96.50>> 89.67
अलीगढ़>>97.02>> 90.16
अंबेडकर नगर>> 97.25>> 90.44
अमेटी/सीएसएम>>97.62>> 90.79
अमरोहा>>96.63>> 90.10
औरैया>>97.14>> 90.31
आजमगढ़>>97.45>> 90.61
बागपत>>96.52>>89.70
बहराइच>> 97.05>> 90.25
बलिया>>97.68>>90.84
बलरामपुर>>96.84>> 90.04
बाराबंकी>>96.81>> 90
बस्ती>>97.32>> 90.49
बिजनौर>>96.63>> 90.49
बदायूं>>96.63>> 89.81
बुलंदशहर>>97.43>> 90.56
चंदौली>>96.73>> 89.92
चित्रकुट>>97.53>> 90.71
एटा>>96.50>> 89.67
इटावा>>97.03>>90.29
अयोध्या>>97.03>> 90.22
फार्रूबाद >>97.10>> 90.28
फहतेपुर>>97.08>> 90.25
फिरोजाबाद>>96.28>> 89.45
गाजीपुर>> 96.80>> 90
गोंडा>>96.74>> 89.68
हमीरपुर>>97.12>> 90.29
हापुड़>>96.48>> 89.65
हरदोई>>96.63>> 89.82
हाथरास>>96.48>> 89.63
जौनपुर>>97.49>> 90.67
कौशंबी>>96.90>> 90.10
कुशीनगर>>96.90>> 89.59
लखमीपुर>>97.44>> 90.61
ललितपुर>> 97.44>> 90.31
महाराजगंज>>96.77>> 89.95
महोबा>> 97.40>> 90.55
मुथरा>> 96.08>> 89.25
मउनाथ भंजनी (मऊ) >> 97.38>> 90.54
मिर्जापुर>> 96.63>> 89.82
मुजफ्फरनगर>> 96.63>> 89.81
पीलीभीत>>97.13>> 90.30
प्रतापगढ़>> 97.49>> 90.67
रामुपर>> 97.10>> 90.27
सहारनपुर>> 97.38>> 90.54
संभल>> 96.95>> 90.12
संत कबीर नगर>> 97.05>> 90.22
संत रवि नगर>> 97.28>> 90.46
शाहजहांपुर>> 96.32>> 89.52
शामली>> 96.91>> 90.07
श्रीवास्ती>> 96.84>> 90.04
सिद्धार्थनगर>> 97.64>> 90.80
सीतापुर>>97.43>> 90.60
सोनभद्र>> 97.53>> 90.71
सुल्तानपुर>> 98.29>> 91.45
झांसी>> 96.77>> 89.93
काशी राम नगर>> 96.90>> 90.10
सुबह 6 बजे जारी होते हैं नए रेट्स
उल्लेखनीय है कि देश में पेट्रोल डीजल के भाव हर दिन जारी होते हैं। तेल कंपनियां वैश्विक बाजार में कच्चे तेल की समीक्षा करने के बाद हर रोज सुबह 6 बजे पेट्रोल डीजल के ताजा भाव जारी कर देती हैं।
फोन से जाने पेट्रोल डीजल का भाव
इसके अलावा तेल कंपनियां लोगों को घर बैठे भी पेट्रोल डीजल के भाव को पता करने की सुविधा प्रदान करती हैं। इसलिए आपको एक SMS करना होगा। इंडियन ऑयल (IOC) का रेट जानने के लिए RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर भेजना होगा। एचपीसीएल (HPCL) के लिए HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर SMS सेंड करना होगा, जबकि बीपीसीएल (BPCL) तेल का रेट जनाने के लिए RSP<डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर भेजना होगा, इसके भेजते ही कुछ देर में रेट्स मिल जाएंगे।