'दरोगा जी चोरी हो गईल' सुन पुलिसवाले ने लगाए ठुमके, एसपी ने किया निलंबित

Update: 2017-10-06 15:31 GMT

बहराइच। दिल्ली के एक थाने में राधे मां के साथ भजनों पर ठुमकों की गूंज फिजाओं में है वहीँ दिल्ली के काफी दूर यूपी के नेपाल सीमा से सटे जिले बहराइच के कैसरगंज के कसेहरी बुजुर्ग गांव में मांगलिक कार्यक्रम के दौरान डांसर के साथ यूपी डायल 100 के आरक्षी ने भी जमकर ठुमके लगाऐ। सूचना जब एसपी जुगुल किशोर को मिली तो उन्होंने आरक्षी कृष्ण चंद्र सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।

कैसरगंज थाने के कसेहरी बुजुर्ग गांव निवासी रामअचल के घर में बच्चे के जन्मदिन की पार्टी थी। जिसमें लोगों का जमावड़ा था। मनोरंजन के लिए डांसर भी बुलाई गई थी। इसी पार्टी में इलाके की यूपी डायल 100 गाड़ी पर तैनात आरक्षी कृष्ण चंद्र सिंह को भी आमंत्रित किया गया था। वर्दी पहनकर नशे में टुन्न होकर पहुंचे आरक्षी ने गाने पर नाच रही डांसर के साथ जमकर ठुमके लगाए।

एसपी जुगुल किशोर ने बताया इसकी जानकारी हुई है। आरक्षी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर सीओ कैसरगंज को जांच सौंप दी गयी है।

 

Tags:    

Similar News