पर्दे पर दिखेगा UP पुलिस का 'सिंघम', दे चुका है 30 एनकाउंटर को अंजाम

Update:2016-04-10 16:58 IST

इलाहाबाद: बॉलीवुड में हर साल तेजतर्रार पुलिस वालों और एनकाउंटर स्पेशिलिस्ट को लेकर न जाने कितनी ही फ़िल्में पर्दे पर आती हैं। ऐसी फिल्मों को दर्शक खूब पसंद भी करते हैं। अभी तक हम इन दबंग पुलिस वालों का किरदार किसी न किसी फिल्म एक्टर को निभाते देखते रहे हैं, पहली बार बॉलीवुड में एंट्री हो रही है यूपी पुलिस के असल 'सिंघम' यानी अनिरुद्ध सिंह की।

जालौन के रहने वाले हैं अनिरुद्ध

-जालौन के मूल निवासी अनिरुद्ध सिंह (40 वर्ष) का बचपन का सपना था कि वो पुलिस विभाग में दरोगा बनें।

-उनका ये सपना 2001 में पूरा हुआ। जब उनकी नियुक्ति दरोगा के तौर पर हुई।

-ट्रेनिंग के बाद उनकी पहली पोस्टिंग बनारस में हुई।

-अपनी साफ-सुथरी छवि और अपने काम को अंजाम तक ले जाने के कारण जल्द ही वो चर्चा में रहने लगे।

कई सफल ऑपरेशन को दिया है अंजाम

-वाराणसी में अपने कार्यकाल के दौरान अनिरुद्ध ने कई सफल ऑपरेशन को अंजाम दिया।

-इस दौरान उन्होंने करीब तीस से ज्यादा खूंखार अपराधियों का एनकाउंटर भी किया।

-2007 में वो तब सुर्खियों में आए थे जब उन्होंने हार्डकोर नक्सली संजय कॉल को मुठभेड़ में मार गिराया था।

-उनके इस काम के लिए सरकार ने उन्हें प्रमोशन देते हुए इंस्पेक्टर बनाया था।

ऐसे हुई फ़िल्मों में एंट्री

-अनिरुद्ध सिंह की फिल्मों में एंट्री भी बिलकुल फिल्मी अंदाज में हुई।

-बनारस में चल रही एक फिल्म की शूटिंग के दौरान भीड़ ज्यादा होने पर फिल्म के डायरेक्टर ने थाना प्रभारी को फोन कर उसे कंट्रोल करने को कहा।

-अनिरुद्ध सिंह ने कुछ पुलिस वालों को मौके पर भेजा लेकिन वे उसे काबू करने में नाकाम रहे।

-फिल्म डायरेक्टर के दोबारा फोन करने पर अनिरुद्ध सिंह ने अपने सिपाहियों के साथ जिस तरह एंट्री ली वो सब कुछ कैमरे में शूट हो गया।

-डायरेक्टर ने जब वो सारा शॉट देखा तो उसे बिना कांट-छांट किए अपने फिल्म में डाल दिया।

-उसके बाद उन्हें फिल्म में काम करने के लिए अप्रोच किया।

फिल्म के एक सीन में अनिरुद्ध सिंह

दो फिल्में रिलीज को तैयार

अनिरुद्ध की फिल्मों में एंट्री महज एक इत्तेफाक था। बस एक शॉट ने उन्हें फिल्मी दुनिया के रुपहले पर्दे पर ला खड़ा किया। अब तक अनिरुद्ध को कई रोल ऑफर हो चुके हैं। उनकी दो फिल्में 'गन्स ऑफ बनारस' और 'डॉक्टर चक्रवर्ती' जल्द ही रुपहले पर्दे पर दर्शकों के सामने होगी। दोनों ही फिल्मों में अनिरुद्ध सिंह पुलिस वाले की ही भूमिका में हैं।

अक्षय कुमार हैं इनके फैन

-अच्छे कद-काठी के धनी अनिरुद्ध सिंह फैन अभिनेता अक्षय कुमार से लेकर विनोद खन्ना तक हैं।

-वर्तमान में 'रीयल सिंघम' अब 'रील लाइफ' में भी अभिनय के जलवे बिखेरने जा रहा है।

-अनिरुद्ध सिंह ने बताया कि डॉक्टर चक्रबर्ती में वो क्राइम ब्रांच के एसीपी का किरदार निभा रहे हैं।

फिल्म डॉक्टर चक्रवर्ती के एक सीन में अनिरुद्ध

सनी लियोन के साथ कर सकते हैं काम

-इंस्पेक्टर अनिरूद्ध अपनी कद-काठी के चलते आजकल फिल्म निर्माता-निर्देशकों की पसंद बने हैं।

-उनका कहना है की सनी लियोन के साथ भी फिल्म करने के लिए उनसे संपर्क किया गया है।

-इससे वो खासे उत्साहित हैं।

Tags:    

Similar News