Raebareli News: रायबरेली में नकली सीबीआई कमिश्नर बन कर रॉब गांठने वाले से पुलिस परेशान
Raebareli News: 'मैं CBI का असिस्टेंट कमिश्नर बोल रहा हूं', तुम्हारी एक अश्लील फोटो यू ट्यूब पर वायरल हो रही है। उसे डिलीट करवा दो नहीं तो परेशानी में आ जाओगे।;
Raebareli News: मामला रायबरेली- ऊंचाहार का है जहाँ पर एक व्यक्ति ने फ़ोन पर बताया कि मैं सीबीआई का असिस्टेंट कमिश्नर बोल रहा हूं, तुम्हारी एक अश्लील फोटो यू ट्यूब पर वायरल हो रही है। उसे डिलीट करवा दो नहीं तो परेशानी में आ जाओगे। यह कोई फिल्मी डायलाग नहीं है। बल्कि एनटीपीसी परियोजना के आवासीय परिसर स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज के प्रधानाचार्य बालकृष्ण सिंह के मोबाइल पर फोन कर एक ठग ने कही।
प्रधानाचार्य के मोबाइल पर आई फर्जी काल
बताते हैं कि शनिवार की सुबह प्रधानाचार्य के मोबाइल पर एक काल आई। कालर ने उनको धमकाते हुए कहा कि मैं सीबीआई का असिस्टेंट कमिश्नर संजय अरोरा बोल रहा हूं। तुम्हारी अश्लील फोटो वायरल हो रही है। उसे डिलीट करवा दो। जब प्रधानाचार्य ने कहा कैसी बात कर रहे हो मैनें कोई ग़लत काम नहीं किया है। किससे बात करनी है आपको। तो कालर ने उनको एक मोबाइल नंबर बताया और कहा की मेरी मीटिंग शुरू होने वाली है। बात नहीं कर पाऊंगा।
इस नंबर पर बात कर लो।
8723094741
इस नम्बर से फोन आया था।
इनके द्वारा यू ट्यूब का नम्बर जो दिया गया था । वह इस प्रकार है । 8250359220 सब पता चल जाएगा। प्रधानाचार्य ने उस नंबर पर फोन किया तो उसने कहा कि 41 हजार 5 सौ रुपए खाते में डाल दो। पांच सौ रुपए आपको वापस मिल जाएंगे और 41 हजर फोटो डिलीट करने का शुल्क लगेगा।
प्रधानाचार्य को शक हुआ तो उन्होंने अपने परिचित सीओ से कहानी बताई। सीओ ने फर्जी काल होने की बात कही और कहीं पैसा डालने से मना कर दिया। प्रधानाचार्य ने इसकी शिकायत पुलिस से की है। कोतवाल बालेंदु गौतम ने बताया कि मामले की सूचना नहीं है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।