Ashish Patel Case: आशीष पटेल प्रकरण में पहली बार उतरीं अनुप्रिया पटेल,पति का किया बचाव,साजिशों का जवाब देने का ऐलान
Ashish Patel Case: अपना दल कमेरावादी के नेता और विधायक पल्लवी पटेल ने आशीष पटेल पर तकनीकी शिक्षा विभाग में पदोन्नति के मामले में अनियमितताओं और भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है। अनुप्रिया पटेल ने आज अपने पार्टी की बैठक के दौरान पल्लवी पटेल का नाम लिए बिना पलटवार किया।;
Ashish Patel Case: अपना दल (एस) की नेता और केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने अपने पति और प्रदेश सरकार में मंत्री आशीष पटेल का बचाव किया है। अपना दल कमेरावादी के नेता और विधायक पल्लवी पटेल ने आशीष पटेल पर तकनीकी शिक्षा विभाग में पदोन्नति के मामले में अनियमितताओं और भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है। अनुप्रिया पटेल ने आज अपने पार्टी की बैठक के दौरान पल्लवी पटेल का नाम लिए बिना पलटवार किया।
पहली बार इस प्रकरण में अपनी प्रतिक्रिया देते हुए अनुप्रिया पटेल ने कहा कि मंत्री के खिलाफ साजिश रची गई है और हम इन साजिशों का जवाब देंगे। उन्होंने कहा कि साजिश का जवाब देने के लिए संगठन को मजबूत बनाने की जरूरत है। संगठन को मजबूत बनाने पर साजिश रचने वाले खुद ही किसी कोने में दुबक जाएंगे। उन्होंने कहा कि यदि प्रतिष्ठा पर आंच आएगी तो हम कभी चुप बैठने वाले नहीं है।
साजिश रचने वालों को देंगे जवाब
अनुप्रिया पटेल से पहले आशीष पटेल ने भी संगठन की बैठक को संबोधित किया। आशीष पटेल के भाषण का जिक्र करते हुए अनुप्रिया पटेल ने कहा कि उनके मन में काफी पीड़ा है और उन्होंने संबोधन के दौरान अपनी पीड़ा को साझा किया है। उन्होंने कहा कि बैठक में हिस्सा लेने वाले मेरे सभी भाई-बहन काफी दूर-दूर से आए हैं और मैं उन्हें यह बताना चाहती हूं कि अपना दल एस ने काफी संघर्षों के बाद यह मुकाम हासिल किया है।
उन्होंने कहा कि अपना दल के लोग इस बात को भली भांति जानते हैं कि किसके इशारे पर षड्यंत्र रचा जा रहा है और कहां से यह सबकुछ चल रहा है। इस तरह की साजिश रचने वालों को किसी भी प्रकार की गलतफहमी में नहीं रहना चाहिए। साजिश रचने वालों को कान खोलकर यह बात सुन लेनी चाहिए कि उनसे डर कर हम सामाजिक न्याय से जुड़े मुद्दों को उठाना बंद नहीं करेंगे। हम इस तरह की साजिशों का जवाब देंगे। अपना दल किसी से डरने वाला नहीं है।
आशीष पटेल ने किया लड़ाई लड़ने का ऐलान
इससे पहले बैठक को संबोधित करते हुए आशीष पटेल ने कहा कि इन दिनों अखबारों में मुझसे जुड़ी काफी खबरें छप रही हैं। मुझसे जुड़े नकारात्मक पक्ष को खूब छापा जा रहा है जबकि सकारात्मक पक्ष को रोक दिया जाता है। उन्होंने लोगों से पूछा कि लड़ना है या डरना है। इस पर लोगों ने लड़ाई लड़ने की बात कही। खुद को सरदार पटेल का बेटा बताते हुए आशीष पटेल ने कहा कि मैं किसी से डरने वाला नहीं हूं और लड़ाई को पूरी मजबूती से लडूंगा। उन्होंने कहा कि जब आपने कह दिया है तो मैं लड़ाई लड़ने से पीछे हटने वाला नहीं हूं।
पूरे प्रकरण की सीबीआई से जांच का अनुरोध
प्रदेश सरकार के मंत्री ने कहा कि मेरा जीवन खुली किताब रहा है और इसीलिए मैंने ऐसा पूरे प्रकरण की सीबीआई से जांच करने का अनुरोध किया है। मेरी गलती यह है कि मैं वंचित वर्ग को आगे बढ़ाया और 14 में से सात डायरेक्टर वंचित वर्ग से बनाए।
ऐसी गलती मैं आगे भी करता रहूंगा और किसी से डरने वाला नहीं हूं। आपके पास तंत्र है और मेरे पास जनतंत्र है। जब जनतंत्र की ताकत साथ हो तो किसी से डरने की कोई जरूरत नहीं है। उन्होंने अपनी और पत्नी की संपत्ति की जांच करने की भी चुनौती दी। उन्होंने सपा विधायक पल्लवी पटेल को धरना मास्टर बताया।
आशीष पटेल ने बताया था एसटीएफ से खतरा
इससे पहले आशीष पटेल ने अपने खिलाफ लगाए गए सभी आरोपों को निराधार बताया था। उनका करना था कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मेरे खिलाफ लगाए गए सारे आरोपों की सीबीआई से जांच करा सकते हैं। उनका कहना था कि मुझे किसी से या जांच के नतीजे से कोई डर नहीं है मगर मुझे एसटीएफ से खतरा है। उनका यह भी कहना था कि सपा विधायक पल्लवी पटेल ने किसी के इशारे पर मुझे पर ये आरोप लगाए हैं।
जांच के लिए एफआईटी के गठन की मांग
उधर, पल्लवी पटेल ने बुधवार को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मुलाकात की थी। इस मुलाकात के दौरान पल्लवी पटेल ने राज्यपाल को एक ज्ञापन भी दिया जिसमें मांग की गई है कि मंत्री आशीष पटेल के प्राविधिक शिक्षा विभाग में हुए भ्रष्टाचार की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया जाए। उन्होंने कहा कि इस विभाग में असंवैधानिक तरीके से विभागाध्यक्ष के सारे पद पदोन्नति के जरिए भर दिए गए हैं। नियमानुसार इन पदों पर लोक सेवा आयोग की ओर से सीधी भर्ती की जानी चाहिए थी।
उन्होंने कहा की एसआईटी का गठन करके इस मामले में दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए। पल्लवी पटेल ने विधानसभा के पिछले सत्र के दौरान भी यह मामला उठाने की कोशिश की थी मगर विधानसभा अध्यक्ष की ओर से यह मुद्दा उठाने की अनुमति न मिलने के बाद उन्होंने सदन के बाहर चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा के पास देर रात तक धरना दिया था। सियासी हलकों में यह मामला खूब गरमा गया है और इसे लेकर अनुप्रिया और उनकी बहन पल्लवी पटेल के बीच जंग और तेज होती जा रही है।