UP में बड़ी तैयारी: फास्टैग से लेकर सड़क सुरक्षा माह तक, अभियान में जुड़ेंगे ये सब

18 जनवरी से सड़क सुरक्षा माह की शुरुआत हो रही है। इस अभियान से स्कूल-कॉलेज के छात्र- छात्राओं को जोड़ा जायेगा। साथ ही टेलिकॉम कंपनियों के जरिये लोगों को जागरूक किया जाएगा।;

Update:2021-01-11 19:59 IST

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में सड़क सुरक्षा माह और यातायत व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए सरकार और प्रशासन प्रयास में जुटी हुई है। एक ओऱ तो प्रदेश में सौ फीसदी वाहन चालकों तक फास्ट टैग व्यवस्था पहुंचे, इसके लिए 15 जनवरी तक का समय दिया गया है तो वहीं दूसरी तरफ 18 जनवरी से सड़क सुरक्षा माह की शुरुआत हो रही है। इस अभियान से स्कूल-कॉलेज के छात्र- छात्राओं को जोड़ा जायेगा। साथ ही टेलिकॉम कंपनियों के जरिये लोगों को जागरूक किया जाएगा।

वाहनों में फास्टटैग के लिए 15 फरवरी तक का समय

प्रदेश में लगभग 80 प्रतिशत वाहनों में फास्ट टैग की व्यवस्था की जा चुकी है। वहीं बाकी वाहनो के लिए आगामी 15 फरवरी तक का समय दिया गया है। ओवर लोडिंग की समस्या से निपटने के लिये ओवर लोडिंग बाहुल्य स्थानों के चिन्हित कर वहां पर प्रभावी ढंग से जांच किये जाने को भी कहा गया है। जिसके लिये वाहनों के तौलने के लिए समुचित प्रबन्ध करने के लिए कहा गया है।

प्रदेश में कुल 3 करोड़ 60 लाख वाहन पंजीकृत

उल्लेखनीय है कि प्रदेश में कुल 3 करोड़ 60 लाख वाहन पंजीकृत है , जिसमें 19 लाख 7 हजार गाड़िया परिवहन कार्यों में लगी है तथा 2 पहिया वाहनों की संख्या लगभग 2 करोड़ 92 लाख है। इसके अलावा प्रदेश में ड्राइविंग लाईसेंस धारकों की संख्या 2 करोड़ 54 से अधिक है।

सड़क सुरक्षा अभियान की शुरुआत

साथ ही प्रदेश में शुरू हो रहे सड़क सुरक्षा अभियान के लिए इस बार छात्र छात्राओं को भी जोड़ा जाएगा। इसके लिये विशेष रूप सेे आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल किया जायेगा। निर्णय लिया गया है कि दूरसंचार के क्षेत्र में सेवा प्रदाता विभिन्न कम्पनियां यथा बीएसएनएल, एयरटेल, वोडाफोन, जियो के माध्यम से उपभोक्ताओं को यातायात नियमों के प्रति जागरूकता के संबंध में लघु संदेश प्रसारित कराये जायेंगे। छात्र-छात्राओं के लिए आॅनलाइन पढ़ाई के मध्य लघु वीडियों संदेश भी जागरूकता बढाने के संबंध में प्रसारित किये जायेगे।

ये भी पढ़ें-लखनऊ: ‘सड़क सुरक्षा सप्ताह’ हुआ शुरू, शुभम सोती फाउंडेशन ने उठाया ये बीड़ा

18 जनवरी से पूरे यूपी में बड़ा अभियान

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत प्रदेश में आगामी 18 जनवरी से 17 फरवरी तक एक माह का प्रदेश व्यापी ‘‘सड़क सुरक्षा अभियान’’ चलाया जायेगा। अभियान के दौरान सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए आम-जनमानस को यातायात नियमों के प्रति अधिकाधिक जागरूक किया जायेगा।

छात्र-छात्राओं के जरीए किया जाएगा जागरूक

एनसीसी कैडैट एनएसएस एवं यातायात कर्मियों द्वारा छात्र-छात्राओं के सहयोग से प्रमुख चौराहों पर पैदल यात्रियों को सड़क सुरक्षा के प्रति प्रशिक्षित एवं जागरूक किया जायेगा। परिवहन निगम की बसों में सड़क सुरक्षा मानकों यथा सीट बेल्ट, बैक मिरर, बैक लाइट, इन्डीकेटर, फाॅग लाइट व रेट्रो रिपलेटिव टेप के लगे होने का सत्यापन कर निर्धारित व्यवस्था हर हाल में सुनिश्चित करने को कहा गया हैं।

ये भी पढ़ें-UP में AAP तैयार: योगी के लिए चुनौती बनेंगे 40 विधायक, पंचायत चुनाव पर भी फोकस

टेलीकॅाम कंपनियों का भी मिलेगा साथ

अपर मुख्य सचिव, गृह अवनीश कुमार अवस्थी एवं प्रमुख सचिव, परिवहन, राजेश कुमार सिंह ने आजएक संयुक्त उच्चस्तरीय बैठक कर अभियान के दौरान किये जाने वाले प्रयासों पर विशेष रूप से चर्चा की। बैठक में यातायात विभाग के अलावा दूरसंचार के क्षेत्र में सेवा प्रदाता कम्पनियों के प्रतिनिधियों, नगर विकास, परिवहन विभाग, शिक्षा विभाग, लोक निर्माण विभाग, सूचना विभाग, स्वास्थ्य विभाग, नेशनल हाईवे अथाॅरिटी आॅफ इण्डिया, राष्ट्रीय सेवा योजना, पंचायती राज आदि से जुड़े अधिकारियों एवं उनके प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News