यूपी रोडवेज कर्मी कल 75 जनपदों में करेंगे प्रदर्शन, बस संचालन हो सकता है प्रभावित
25 नवम्बर को प्रस्तावित धरना प्रदर्शन को लेकर संगठन के महामंत्री गिरीश मिश्र एवं प्रवक्ता जसवंत सिंह ने बताया कि धरना-प्रदर्शन एक साथ 75 जिलों में आयोजित किया जा रहा है।;
लखनऊ: मार्गों का स्वरूप बदलने, अन्तर्राज्यीय बस परमिट पर रोक, संविदा कर्मचारियों के वेतन पर 50 फीसदी लोड फैक्टर के बैरियर को समाप्त करने, संविदा 2001 तक के कार्मिकों को तत्काल शासनादेश के अनुसार नियमित करने समेत सात सूत्रीय मांगों को लेकर यूपी रोडवेज के कर्मचारी 25 नवम्बर को धरना प्रदर्शन करेंगे।
उत्तर प्रदेश परिवहन निगम कर्मचारी अधिकारी संयुक्त संघर्ष मोर्चा के आह्वान पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन में प्रदेश भर के करीब 40 हजार कर्मचारी शामिल होंगे।
इनमें सबसे ज्यादा संख्या चालक परिचालकों की होगी। इस दौरान कर्मचारी नेता जिलाधिकारी को प्रमुख सचिव परिवहन के नाम ज्ञापन सौपेंगे।
ऐसे में रोडवेज बसों का संचालन बाधित हो सकता है। बता दें कि इससे पहले संगठन के पदाधिकारियों की तरफ से तीन नवंबर 2020 को एक नोटिस प्रमुख सचिव परिवहन और प्रबंधक निदेशक को दिया गया था। जिसमें सात सूत्रीय मांगों को पूरा करने की मांग शासन से की थी।
दहल उठा यूपी: प्रेमिका के सामने गर्दन काट डाली, देख कर कांप उठा पूरा थाना
रोडवेजकर्मी एक साथ देंगे प्रदेश के सभी जिलों में धरना
25 नवम्बर को प्रस्तावित धरना प्रदर्शन को लेकर संगठन के महामंत्री गिरीश मिश्र एवं प्रवक्ता जसवंत सिंह ने बताया कि धरना-प्रदर्शन एक साथ 75 जिलों में आयोजित किया जा रहा है।
जिसमें हजारों की संख्या में नियमित कर्मचारी व अधिकारियों के साथ-साथ भारी संख्या में संविदा कर्मचारी हिस्सा लेंगे। क्षेत्रीय प्रबंधक एवं सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक के माध्यम से प्रबंध निदेशक को ज्ञापन दिया जाएगा।
स्पीड पोस्ट के माध्यम से भी एक प्रति परिवहन मंत्री व उत्तर प्रदेश सरकार को भेजी जाएगी। लखनऊ में कैसरबाग बस स्टेशन पर इसका आयोजन किया जाएगा।
यूपी में पुलिस कमिश्ररी सिस्टम हुआ फेल, जिलाधिकारियों को वापस मिलेंगे अधिकार
बसों के संचालन पर पड़ सकता है असर
हालांकि अभी तक उन्होंने बसों के संचालन को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं की है। लेकिन माना जा रहा है कि रोड कर्मियों के धरना प्रदर्शन की वजह से कुछ जिलों में बसों के संचालन पर असर पड़ सकता है। सरकार की तरफ से अभी तक इस मामले को कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।
लव जेहाद पर बड़ा फैसला: बन गया कानून, सजा के साथ देना होगा जुर्माना
दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।