School Timing Change: लखनऊ, गाजियाबाद, कानपुर समेत इन शहरों में बदला स्कूलों का समय, अब जल्दी होगी छुट्टी

UP School Timing Changed: उत्तर प्रदेश के जिलों में गर्मी चरम पर है। इसमे देखते हुए जिलाधिकारियों ने स्कूलों के समय में बदलवा कर दिए हैंं।;

Update:2023-04-21 23:42 IST
Image: Social Media

School Timing Change: उत्तर प्रदेश में कानपुर के बाद लखनऊ का भी समय बदल गया है। राजधानी लखनऊ के विद्यालयों में कक्षा 1 से 8 तक के विद्यालय सुबह 7:30 से दोपहर 12:30 बजे तक खुलेंगे। वहीं कक्षा 9 से 12 तक के सभी विद्यालय सुबह 7:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक खुलेंगे। बुधवार को जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने सभी विद्यालयों को निर्देश जारी किया।

प्रदेश के कानपुर, लखनऊ, फतेहपुर, गाजियाबाद समेत लगभग सभी जिलों के समय में बदलाव हुआ है। कानपुर में सुबह 7:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक कर दिया गया। पूर्वांचल से लेकर मध्यांचल और पश्चिमांचल में भीषण गर्मी का प्रकोप देखने को मिल रहा है। अप्रैल महीने में तापमान 40 डिग्री से लेकर 43 डिग्री तक पहुंच गया। ऐसे में न केवल गर्मी बल्कि गर्म हवाएं भी बच्चों को परेशान कर रही हैं। बीते कई दिनों से अभिभावक समय में बदलाव की मांग कर रहे थे। बुधवार को लखनऊ डीएम ने समय में बदलाव के निर्देश जारी किए हैं। जूनियर विंगके लिए 12.30 बजे तक तो वहीं सीनियर्स की क्लासेज 1.30 बजे तक चलेंगी।

चढ़ते तापमान से परेशान है बच्चे

इन दिनों सुबह से चटख धूप गर्मी बढ़ा देती है। साथ ही दोपहर तक गर्म हवाएं भी चलने लगती हैं। लखनऊ में इन दिनों पारा 40 से 41 डिग्री तक पहुंच रहा है। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में तापमान में नरमी आसार नहीं दिख रहे है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि अप्रैल में 45 डिग्री तक पारा जा सकता है। ऐसे में बच्चों को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट भी जारी कर दिया गया है। मौसम विभाग ने 21 जिलों में अलर्ट जारी किया है। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र ने रायबरेली, सुल्तानपुर, बांदा चित्रकूट, प्रयागराज, मिर्जापुर, चंदौली, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ और बलिया 21 जिलों में अलर्ट जारी किया है।

इस बार जल्द हो सकती हैं गर्मियों की छुट्टियां

इस बार गर्मियों ने जीन दुश्वार कर रखा है। स्कूल प्रशासन गर्मी की छुट्टियों की घोषणा अप्रैल के अंतिम सप्ताह से की जा सकती है। सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल को अप्रैल के अंतिम सप्ताह से बंद करने का आदेश जारी किया जा सकता है। हालांकि स्कूल में गर्मी की छुट्टियां को लेकर अभी सरकार के द्वारा किसी भी प्रकार का नोटिस जारी नहीं किया गया है, सूत्रों के अनुसार बताया जा रहा है कि जल्द ही छुट्टियां को लेकर सरकार के द्वारा आदेश जारी किया जा सकता है।

Tags:    

Similar News