खुफिया कैमरे की पकड़ में आये घूस मांगने वाले यूपी के तीन मंत्रियों के निजी सचिव हुए गिरफ्तार

यूपी के मंत्री ओमप्रकाश राजभर, अर्चना पांडेय और राज्य मंत्री संदीप सिंह के निजी सचिव ओमप्रकाश कश्यप, संतोष अवस्थी एवं रामनरेश त्रिपाठी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। एक निजी चैनल के स्टिंग ऑपरेशन में उन्हें कैमरे पर घूस मांगते हुए दिखाया गया था।

Update:2019-01-05 22:03 IST

लखनऊ: यूपी के मंत्री ओमप्रकाश राजभर, अर्चना पांडेय और राज्य मंत्री संदीप सिंह के निजी सचिव ओमप्रकाश कश्यप, संतोष अवस्थी एवं रामनरेश त्रिपाठी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। एक निजी चैनल के स्टिंग ऑपरेशन में उन्हें कैमरे पर घूस मांगते हुए दिखाया गया था।

यह निजी सचिव विधानभवन सचिवालय के अंदर मंत्री के कमरे में काम के बदले पैसे के लेन देन की बात कर रहे थे। बातचीत में इन निजी सचिवो ने यह भी कबूला था कि वह पैसे के दम पर कोई भी काम कर सकते हैं।

इसका प्रसारण होते ही सरकार के अंदरखाने में हड़कंप मच गया। खुद सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस स्टिंग को गंभीरता से लिया था, जिसके बाद तीनो को सस्पेंड कर एसआईटी जांच के आदेश दिए गये थे, प्रारम्भिक जांच रिपोर्ट के आधार पर तीनो निजी सचिवो को गिरफ्तार किया गया है। एसआईटी की इस कारवाई से सचिवालय में हड़कंप मचा हुआ है।

ये भी पढ़ें—पीेएम ने कराया 500 बैंकों का स्टिंग, मोदी सरकार के पास पहुंची 400 सीडी

 

Tags:    

Similar News