UP News: महाकुंभ-अयोध्या और काशी में श्रद्धालुओं से टप्पेबाजी करने वाले गिरोह के 5 सदस्य चढ़े यूपी STF के हत्थे, भारी मात्रा में आभूषण बरामद
UP News: प्रयागराज कुम्भ मेला व अयोध्या राम मन्दिर और काशी विश्वनाथ मन्दिर वाराणसी के साथ साथ आस पास के जिलों में महिलाओं व पुरुषों के गिरोह द्वारा टप्पेबाजी की जा रही है और ये गिरोह अभी आजमगढ़ में एक्टिव है।;
UP STF Caught Five Accused
UP News: प्रयागराज, अयोध्या और काशी समेत अनेकों धार्मिक स्थलों में आने वाले श्रद्धालुओं से टप्पेबाजी लूट और चोरी जैसी अनेकों घटनाएं अक्सर सामने आती हैं। इन्हीं घटनाओं को संज्ञान लेकर ऐसी वारदातों को अंजाम देने वाले गिरोह की तलाश में जुटी यूपी STF की टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है। यूपी STF की टीम ने महाकुंभ-अयोध्या और काशी में आने वाले श्रद्धालुओं से टप्पेबाजी करने वाले गिरोह की 4 महिलाओं समेत कुल 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी के दौरान इनके कब्जे से भारी मात्रा में आभूषण बरामद हुआ है।
यूपी के कई जिलों में टप्पेबाजी की शिकायत मिलने पर एक्टिव हुई यूपी STF की टीम
यूपी STF की टीम ने बताया कि बीते कई दिनों से राजधानी लखनऊ व आस पास के जिलों के साथ-साथ महाकुम्भ मेला प्रयागराज, अयोध्या मेला व काशी के भीडभाड़ वाली जगहों (विश्वनाथ मन्दिर एवं घाटों पर) पर अन्तर्राज्यीय टप्पेबाज गिरोहों की ओर से श्रद्धालुओं से सोने चांदी आदि के गहने व रूपये की चोरी व टप्पेबाजी करने को लेकर जानकारी मिल रही थी। लगातार सामने आ रही ऐसी शिकायतों को संज्ञान लेकर यूपी STF की टीम एक्टिव हुई। इसी बीच पता चला कि प्रयागराज कुम्भ मेला व अयोध्या राम मन्दिर और काशी विश्वनाथ मन्दिर वाराणसी के साथ साथ आस पास के जिलों में महिलाओं व पुरुषों के गिरोह द्वारा टप्पेबाजी की जा रही है और ये गिरोह अभी आजमगढ़ में एक्टिव है।
आजमगढ़ से गिरोह के 5 सदस्यों की हुई गिरफ्तारी, भारी मात्रा में ज्वैलरी बरामद
मिली जानकारी के अनुसार, आजमगढ़ में गिरोह के एक्टिव होने की जानकारी मिलते ही यूपी STF की टीम आजमगढ़ पहुंची, जहां अंजान शहीद मोड़ थाना क्षेत्र जीयनपुर आजमगढ़ से राज उर्फ सांवरिया, संतरा देवी, रीना, पूनम और राधा नाम के 5 सदस्यों को गिरफ्तार किया। यूपी STF की टीम ने बताया कि 8 पीली धातू की चेन, 20 अदद मंगलसूत्र, 4 पीली की अंगूठी, 16 पीली धातू का लॉकेट, 11 कान का पीली धातू का टॉप्स, 1 लॉकेट सफेद धातू की, 1 सफेद घालू की चैन लॉकेट, 14 सफेद चालू की पायल, 6 सफेद धातू की बिछिया, 4 बच्चों की माला सफेद धातू की, 10 सफेद धातु का लच्छा, 15 हजार नगद रुपया बरामद किया है।
जानिए! कैसे लोगों से चलता था टप्पेबाजी का खेल
गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि इन लोगों का एक संगठित गिरोह है। ये लोग गिरोह व अपने परिवार के सदस्यों के साथ मिलकर भीड़भाड़ वाले स्थान पर इस गिरोह के लोगों द्वारा पहले से सिखलाये हुए अपने छोटे बच्चों को आगे करके महिलाओं से बातचीत में उलझाया जाता है। इसी दौरान मौका देखकर इस गिरोह के लोगों द्वारा महिलाओं के गले से चैन आदि तोड़ लिया जाता है। इस गिरोह में अन्य महिलाए भी शामिल हैं, जिनको इस गिरोह द्वारा प्रति चैन तोड़ने का 2 हजार रुपए दिया जाता है। यह लोग आपस में चेन को रस्सी बोलते हैं, जिससे किसी को शक न हो। यह लोग सोने चाँदी की दुकानों पर भी मौका देखकर यह काम करते है।