UP Third Ground Breaking Ceremony : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी (up third ground breaking ceremony) में भाग लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लखनऊ पहुंच चुके हैं। पीएम मोदी इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में ODOP उत्पादों का जायजा ले रहे हैं। कुछ देर में वो तीसरी ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी का उद्घाटन करेंगे। उससे पहले, आज अमौसी के चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर राज्यपाल आनंद बेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सहित कई गणमान्य व्यक्तियों ने उनका स्वागत किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज के इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत कर रहे हैं।इस दौरान विभिन्न क्षेत्रों में विकास की सम्भवनाओं को तलाश कर उस दिशा में काम किया जाएगा। इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश को 1406 परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे, जिनकी कुल सम्मिलित कीमत ₹80 हज़ार करोड़ है।उत्तर प्रदेश में निवेश को लेकर नए अवसरों के निर्माणप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बतौर मुख्य अतिथि के रूप में ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी(up third ground breaking ceremony) में शामिल होने के अलावा करीब 250 अन्य मेहमान भी कार्यक्रम में शामिल होंगे जो देश के विभिन्न क्षेत्रों और उद्योग जगत (business tycoons) से जुड़े हुए हैं।उद्योग जगत के कई दिग्गज इस कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने जा रहे हैं, जिनमें जिंदल समूह के निदेशक पार्थ जिंदल, आईटीसी के प्रबंध निदेशक संजीव पुरी, टोरेंट फार्म के अध्यक्ष सुधीर मेहता, पिरोजसा गोदरेज जैसी आदि हस्तियां शामिल हैं। इस दौरान उद्योग जगत के सभी दिग्गज उत्तर प्रदेश में निवेश को लेकर नए अवसरों के निर्माण और सुविधाओं पर ध्यान केंद्रित करेंगे।इन्वेस्टर्स समिट में ये उद्योगपति होंगे शामिलयूपी इन्वेस्टर्स समिट में देश के बड़े उद्योगपति शामिल हों रहे हैं। इनमें आदित्य बिड़ला समूह के अध्यक्ष कुमार मंगलम बिड़ला, अडाणी समूह के अध्यक्ष गौतम अडानी, आईटीसी लिमिटेड के अध्यक्ष और एमडी संजीव पुरी, हीरानंदानी ग्रुप के एमडी निरंजन हीरानंदानी, जिंदल ग्रुप के चेयरमैन और एमडी सज्जन जिंदल, लुलु ग्रुप के एमडी युसूफ अली, वीपी एयर लिक्विड के मैथ्यू आइरीज आदि हैं।