Indian Railway: यूपी से वैष्णो देवी की कई ट्रेनें रद्द, कई का बदला रूट, देखें यह रूट चार्ट

UP Train Cancelled and route Diversion: वैष्णों देवी जाने की इच्छा रखने वाले यात्रियों के लिए अगले एक महीने तक रेल सफर दुश्वारी भरा रहने वाला है। कानपूर सेंट्रल जम्मू एक्सप्रेस 26 मार्च से 30 अप्रैल तक रद्द।;

Update:2025-03-25 12:16 IST

Train Cancelled and route Diversion  (photo: social media )

UP Train Cancelled and route Diversion: ट्रेन के जरिए रोजाना करोड़ों लोग सफर करते हैं। यात्रियों की सुविधा के लिए रोजाना 13000 से ज्यादा ट्रेनें चलाई जाती है। लेकिन पिछले कुछ दिनों से रेल यात्रियों के लिए बड़ी समस्या खड़ी हो गयी है। रेलवे ने अलग-अलग वजहों से कई ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है जो रेलवे की ओर से मार्च और अप्रैल के महीने में भी किया गया। जिसके चलते जम्मू जाने वाले यात्रियों को अगले कुछ दिन मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। जम्मू स्टेशन के नॉन इंटरलॉकिंग वह पुनर्निर्माण के चलते निर्माण बाधित रहेगा। 26 मार्च से शुरू होने वाले रेल कार्य के कारण मुरादाबाद की ट्रेनों का संचालन रोका गया है। कानपूर से जम्मूतवी जाने वाली एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनें 30 अप्रैल तक बंद रहेगी।

बता दें वैष्णों देवी जाने की इच्छा रखने वाले यात्रियों के लिए अगले एक महीने तक रेल सफर दुश्वारी भरा रहने वाला है। कानपूर सेंट्रल जम्मू एक्सप्रेस 26 मार्च से 30 अप्रैल तक रद्द। बरौनी जम्मूतवी एक्सप्रेस 30 मार्च से 27 अप्रैल तक संचालन बंद । ऋषिकेश से जम्मू के बीच चलने वाली एक्सप्रेस ट्रेन (14605 -06 ) 24 मार्च से 27 अप्रैल तक बंद रहने वाली है।

इन ट्रेनों का रूट बदला गया

गोरखपुर-गोंडा रेल खडं में बस्ती वह गोविंद नगर के बीच 29 से 30 मार्च तक नॉन इंटरलॉकिंग वर्क चलेगा, जिसके चलते सात ट्रेनों का रूट चेंज होगा। शहीद एक्सप्रेस, जम्मूतवी एक्सप्रेस , मुजफ्फरपुर शताब्दी , बाध एक्सप्रेस , जनसेवा एक्सप्रेस , सहरसा आनंद विहार , गरीब रथ स्पेशल ट्रेनें गोरखपुर-बढ़नी-गोंडा के रस्ते चलाई जाएँगी।

17 ट्रेन डायवर्ट 28 और 29 मार्च को

गोरखपुर-गोंडा रेलवे रूट पर बस्ती-गोविन्द नगर स्टेशनों के बीच काम के चलते 17 ट्रेनों का 28 और 29 मार्च को रूट बदला गया है।

प्रमुख गाड़ियों का रूट

-अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस 28 मार्च को निर्धारित रूट गोण्डा-बस्ती-गोरखपुर की जगह गोण्डा-बढ़नी-गोरखपुर के रास्ते चलेगी। जिसका ठहराव मनकापुर, बभनान, बस्ती, खलीलाबाद स्टेशनों पर नहीं रहेगा।

-जम्मूतवी-बरौनी एक्सप्रेस 28 मार्च को गोण्डा-बस्ती-गोरखपुर रूट की जगह नए रूट गोण्डा-बढ़नी-गोरखपुर के रास्ते चलाई जायेगी। ट्रेन का ठहराव बस्ती स्टेशन पर नहीं होगा।

-गांधीधाम-भागलपुर स्पेशल ट्रेन 28 मार्च को गोण्डा-बस्ती-गोरखपुर की जगह अभी गोण्डा-बढ़नी-गोरखपुर के रास्ते चलेगी। ट्रेन बस्ती स्टेशन पर नहीं रुकेगी।

-सहरसा-आनन्द विहार टर्मिनस स्पेशल ट्रेन 28 मार्च को निर्धारित रूट गोरखपुर-बस्ती-गोण्डा की जगह गोरखपुर-बढ़नी-गोण्डा के रास्ते चलाई जायेगी। ट्रेन बस्ती स्टेशन पर नहीं ठहरेगी।

-दरभंगा-नई दिल्ली एक्सप्रेस 29 मार्च को गोरखपुर-बस्ती-गोण्डा के निर्धारित रूट की जगह गोरखपुर-बढ़नी-गोण्डा के रास्ते चलाई जायेगी।

-मुजफ्फरपुर-आनन्द विहार टर्मिनस 29 मार्च को गोरखपुर-बस्ती-गोण्डा की जगह गोरखपुर-बढ़नी-गोण्डा के रास्ते चलाई जायेगी।

-पूर्णिया कोर्ट-अमृतसर एक्सप्रेस 29 मार्च को गोरखपुर-बस्ती-गोण्डा की जगह गोरखपुर-बढ़नी-गोण्डा के रास्ते चलाई जायेगी। ट्रेन बस्ती स्टेशन पर नही ठहरेगी।

-बठिण्डा-गोरखपुर एक्सप्रेस 29 मार्च को गोण्डा-बढ़नी-गोरखपुर के रास्ते चलाई जायेगी। मनकापुर-बभनान, बस्ती एवं खलीलाबाद स्टेशनों पर नहीं ठहरेगी।

Tags:    

Similar News