शराब पीने वालों के लिए खुशखबरी: बैठकर टकरा सकेंगे जाम, सरकार की ये तैयारी
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार शराब पीने वालों को बड़ी राहत दे सकती है। जल्द ही बार खोलने की इजाजत दी जा सकती है। इसे लेकर आबकारी विभाग तैयारी कर रहा है।
लखनऊ: कोरोना संकट के बीच लागू लॉकडाउन के दौरान शराब बिक्री से प्रतिबन्ध हटा दिया गया था लेकिन इसके लिए कई नियम लागू किये गए थे। सोशल डिस्टेंसिंग, शराब की दुकानों पर भीड़ लगाने या वहां बैठ कर शराब पीने पर रोक लग गयी। लेकिन अब सरकार जल्द ही शराब बिक्री को लेकर बड़ा फैसला लेने वाली है। दरअसल उत्तर प्रदेश में जल्द ही बार खुल सकते हैं, जहां लोग बैठ कर शराब -बीयर पी सकेंगे।
यूपी में बार खुलने की तैयारीम जल्द हो सकता है एलान
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार शराब पीने वालों को बड़ी राहत दे सकती है। जानकारी के मुताबिक, प्रदेश में जल्द ही बार खोलने की इजाजत दी जा सकती है। इसे लेकर आबकारी विभाग तैयारी कर रहा है। उनके आदेश और इस दौरान प्रोटोकॉल के तहत ही ये व्यवस्था लागू की जाएगी।
ये भी पढ़ेंः गैस सिलेंडर मुफ्त: आखिरी मौका, ऐसे उठाए PM उज्ज्वला योजना का लाभ
आबकारी विभाग ने शासन को भेजा प्रस्ताव
इस बारे में आबकारी विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय आर भूसरेड्डी ने बताया कि बार खुलने को लेकर प्रस्ताव तैयार कर क्या जा रहा है। इसे शासन को भेजा जाएगा। शासन में मंजूरी मिलने के बाद ही आदेश जारी कर किया जाएगा।
4 मई से शराब व बीयर की फुटकर दुकानें व मॉडल शॉप खुले
बता दें कि 23 मार्च से लॉकडाउन की घोषणा के बाद से शराब व बीयर की दुकानों के साथ बार भी बंद हो गए थे। हालंकि 4 मई से शराब व बीयर की फुटकर दुकानें व मॉडल शॉप को खोलने की इजाजत दे दी गयी थी।
ये भी पढ़ेंः ट्रायल के तीसरे फेज में पहुंची अमेरिकी वैक्सीन, ट्रंप बोले- जल्द ही मिलेगी मंजूरी
लेकिन इस दौरान देसी शराब की फुटकर दुकान व मॉडल शाप पर बैठकर शराब व बीयर पीने की इजाजत नहीं थी। इसी कड़ी में हाल ही में दुकानों में बैठकर शराब पीने की अनुमति दे दी गई। अब यूपी में बार खोलने की तैयारी भी है।
देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।