यूपी में अगले 3 दिन में बदल सकता है मौसम, आंधी-पानी के आसार

उत्तर प्रदेश में मौसम एक बार फिर से बदल रहा है। इस बात की जानकारी देते हुए मौसम विभाग ने बताया है कि 1 मई से तीन मई के बीच प्रदेश के अलग-अलग जगहों पर आंधी-पानी हो सकता हैं।

Newstrack Network :  Network
Published By :  Roshni Khan
Update:2021-04-30 11:58 IST

आंधी-पानी (सोशल मीडिया)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में मौसम एक बार फिर से बदल रहा है। इस बात की जानकारी देते हुए मौसम विभाग ने बताया है कि 1 मई से तीन मई के बीच प्रदेश के अलग-अलग जगहों पर आंधी-पानी हो सकता हैं।

मौसम निदेशक जेपी गुप्त ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ और चक्रवातीय दबाव की वजह से राज्य के मौसम में बदलाव आएगा। इन तीन दिनों में राज्य के अलग-अलग अंचलों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी चलेगी और बारिश होगी। पूर्वी यूपी में आंधी पानी का ज्यादा असर रहने की आशंका है।

मौसम निदेशक के मुताबिक गुरुवार 29 अप्रैल को लखनऊ और आसपास के जगहों में बादल छाए रहेंगे और कहीं-कहीं बारिश की हलकी बौछारें पड़ने की वजह मौसम में बदलाव था। प्रदेश में बीते चौबीस घंटों के दौरान बांदा सबसे गरम स्थान रहा जहां दिन का तापमान 45.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। साथ ही गोरखपुर, प्रयागराज, बरेली में भी दिन के तापमान में बढ़ोतरी हुई।

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News