Weather Today: यूपी में आज लोगों की मुराद होगी पूरी, झमाझम बारिश से मिलेगी गर्मी से राहत
Weather News: मौसम विभाग ने राजधानी लखनऊ और आसपास के जिलों में 17 जून से 20 जून के बीच आंधी और बारिश की संभावना जताई है।
Weather News: उत्तर प्रदेश (uttar pradesh weather) के लोगों को लंबे समय से जिस घड़ी की आस थी, वह घड़ी अब आ गई है। काफी दिनों से भीषण गर्मी (people Relief from heat) की मार झेल रहे लोग पानी बरसाने वाले मेघों की आस लगाए बैठे हैं और अब ऐसे लोगों की आस पूरी होने जा रही है। Aaj ka Mausam आज से राजधानी लखनऊ सहित आसपास के जिलों में मानसून (Mansoon) सक्रिय हो जाएगा।
मौसम विभाग (Weather department) ने राजधानी लखनऊ (Lucknow) और आसपास के जिलों में 17 जून से 20 जून के बीच आंधी और बारिश (Rain) की संभावना जताई है। इसके साथ ही कम दबाव का क्षेत्र बनने के कारण पूर्वी उत्तर प्रदेश में भी झमाझम बारिश होने के आसार हैं। इसके साथ ही देश के कई अन्य राज्यों में भी बारिश होने की संभावना है।
उत्तर भारत के लोग पिछले कई दिनों से प्रचंड धूप और लू की मार से बेहाल हैं और ऐसे में बारिश की फुहार उनके लिए किसी बड़ी खुशी से कम नहीं होगी। लोग काफी दिनों से मानसून के आने की प्रतीक्षा कर रहे हैं और अब सबकी प्रतीक्षा पूरी होने की घड़ी आ गई है। राजधानी दिल्ली में बुधवार की देर रात 4 घंटे तक बारिश हुई थी और बारिश का क्रम अब आगे भी जारी रहने की संभावना है।
इन इलाकों में दिखेगा बारिश का असर Aaj ka Mausam
स्काईमेट वेदर के मुताबिक अगले 24 घंटों के दौरान उत्तर प्रदेश, दिल्ली-एनसीआर, बिहार, झारखंड, कर्नाटक, तमिलनाडु के कुछ हिस्सों, विदर्भ, मराठवाड़ा, कोंकण और गोवा, पंजाब, हरियाणा और अंडमान व निकोबार दीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।
इसके साथ ही उत्तर और पूर्वी राजस्थान, गुजरात के कुछ हिस्सों और पश्चिमी मध्यप्रदेश में भी हल्की बारिश हो सकती है। ओडिशा, पूर्वी मध्य प्रदेश, तेलंगाना और छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों को भी बारिश की फुहारें भिगोएंगी।
यूपी को बारिश की फुहारें देंगी राहत
मौसम विभाग का कहना है कि उत्तर प्रदेश में आज मानसून की दस्तक के बाद धीरे-धीरे इसका दायरा पूर्वी उत्तर प्रदेश से पश्चिमी उत्तर प्रदेश तक फैल जाएगा। हाल के दिनों में प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में लोगों ने प्रचंड गर्मी की मार झेली है और ऐसे में बारिश की फुहारें बड़ी राहत देने वाली साबित होंगी।
शुक्रवार को प्रदेश के विभिन्न जिलों में बारिश शुरू होने की संभावना जताई गई है। इनमें वाराणसी, प्रयागराज, लखनऊ, मुरादाबाद, बरेली, रामपुर, बिजनौर, सीतापुर, गोरखपुर, देवरिया, मऊ, आजमगढ़, गोंडा, बस्ती, सिद्धार्थनगर, महाराजगंज, संत कबीरनगर, शाहजहांपुर, बहराइच और पीलीभीत आदि जिले शामिल है। इन सभी इलाकों के लोग लंबे समय से बारिश की प्रतीक्षा कर रहे हैं और अब उनकी मुराद पूरी होती दिख रही है।
दिल्ली में राहत लेकर आई बारिश
दिल्ली में शुक्रवार को तड़के बारिश होने से लोगों को धूप और गर्मी से राहत मिली। मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में शुक्रवार को दिन में भी गरज के साथ मध्यम स्तर की बारिश हो सकती है और इसके लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इससे पहले दिल्ली और नोएडा के लोगों को बुधवार की देर रात बारिश शुरू होने से गर्मी से काफी राहत मिली थी।
राजधानी में बुधवार की देर रात करीब 11 बजे शुरू हुई बारिश का दौर करीब 4 घंटे तक चला और इस कारण दिल्ली के तमाम इलाकों में जलभराव भी हो गया। झुलसा देने वाली गर्मी से राहत देने वाली यह बारिश सबके लिए खुशियों का पैगाम लेकर आई। लोग काफी दिनों से बारिश के लिए टकटकी लगाए बैठे थे और झमाझम बारिश उनकी इच्छा पूरी कर दी। वैसे जलभराव के कारण लोगों को दिक्कतों का भी सामना करना पड़ा। मौसम विभाग का कहना है कि दिल्ली-एनसीआर में अगले 24 घंटों के दौरान भी हल्की से लेकर मध्यम बारिश हो सकती है।