यूपी में मौसम का अलर्ट: सावधान आंधी-तूफान से, इन जिलों में होगी जोरदार बारिश

UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में आने वाले दो दिनों में तेज बारिश और तूफान को लेकर भी मौसम विज्ञान विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है।;

Report :  Rajat Verma
Update:2022-05-23 09:52 IST

यूपी में झमक के बरसे बादल (फोटो-सोशल मीडिया)

UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में आगामी कुछ दिनों के भीतर पारा गिरने आसार व्यक्त किये गए हैं, जिससे यकीनन जारी भीषण गर्मी से भी भारी राहत मिलेगी। आने वाले दो दिनों में तेज बारिश और तूफान को लेकर भी मौसम विज्ञान विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है। बीते कुछ दिनों में उत्तर प्रदेश (up weather today) के कई इलाकों में बारिश और बूँदा-बांदी के चलते पूरे प्रदेश के तापमान में गिरावट देखी गई है। मौसम विज्ञान विभाग ने आगामी 25-26 मार्च तक बारिश और तेज हवा चलने का अनुमान लगाया है।

मौसम विज्ञान विभाग की मानें तो आगमी 2 दिनों के भीतर उत्तर प्रदेश के लखनऊ, मेरठ, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, मथुरा, अलीगढ़, हाथरस, बुलंदशहर, बदायूं, फर्रुखाबाद, शाहजहांपुर, लखीमपुर-खीरी, कन्नौज, कानपुर देहात और नगर, सिद्धार्थनगर, बस्ती, संतकबीरनगर, गोरखपुर, महाराजगंज, कुशीनगर, देवरिया, मऊ, आजमगढ़, गाजीपुर और बलिया जिलों में तेज बारिश देखने को मिल सकती है वहीं बाकी अन्य कुल 28 जिलों में धीमी बारिश और बूँदा-बांदी होने के आसार हैं। हालांकि, बावजूद इसके पूरे प्रदेश का मौसम बेहतर बना रहेगा और पारा नीचे गिरने के साथ ही भीषण गर्मी से भी छुटकारा मिल सकेगा।


साथ ही प्रदेश(up weather today) के कई ऐसे राज्य भी हैं जहां भारी ओलावृष्टि और तेज आंधी-तूफान के साथ बारिश का अंदेशा व्यक्त किया गया है। इन सूची में पीलीभीत, बरेली, बदायूं, एटा, मैनपुरी, फिरोजाबाद, आगरा, मथुरा, हाथरस, अलीगढ़, बुलंदशहर, गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद और मेरठ के अलावा कई अन्य और जिले भी शामिल हैं। मौसम विज्ञान विभाग ने पूरे प्रदेश में कुल दो दिन का अलर्ट जारी किया है, जिस दौरान बारिश और आंधी-तूफान को लेकर चेतावनी दी गई है।

इस बार मानसून के भी अपने निर्धारित समय से पहले आने का अनुमान लगाया जा रहा है। जिसके तहत गर्मी से ज़ल्द ही राहत मिलने के पूर्ण आसार हैं।

Tags:    

Similar News